Dark Parle-G : सोशल मीडिया पर वायरल हुई Dark Parle-G की तस्वीरें, यूज़र्स स्वाद चखने को हुए Exicted
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Dark Parle-G की तस्वीरें, यूज़र्स स्वाद चखने को हुए Exicted

Dark Parle-G

Dark Parle-G : आजकल, खरीदने के लिए कई तरह के बिस्किट बाजारों में उपलब्ध हैं। कुछ सस्ते हैं और कुछ महँगे हैं। लेकिन पारले-जी बिस्किट बाकी सभी बिस्किट से खास और अलग है। इस ब्रांड कि जो पहचान हैं वो किसी और ब्रांड की नहीं हैं। पारले-जी बिस्किट के बारे में तो सभी जानते हैं और कोई हर कोई इस ब्रांड से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ये सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट (Dark Parle-G) रहा हैं। पारले-जी बिस्कुट से कई लोगों के बचपन की सुखद यादें जुड़ी हुई हैं।

Parle-G Biscuit
Parle-G Biscuit

ये सिर्फ एक बिस्कुट नहीं हैं बल्कि ये लोगों के लिए एक एहसास हैं। ये वो ही बिस्कुट (Dark Parle-G) है जिसे लोग चाय, दूध के साथ और यहां तक ​​कि पानी में डुबाकर भी खाते थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर पारले-जी बिस्किट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक नया फ्लेवर मार्किट में ला रही है और लोग इस डार्क पारले-जी बिस्कुट (Dark Parle-G) की तस्वीरें देखकर हैरान और उत्साहित हैं। कुछ लोग तो इसे लेकर मजेदार तस्वीरें और मीम्स भी बना रहे हैं।

वायरल हो रहा ये पोस्ट

Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @CoconutShawarma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया

सोशल मीडिया पर लोग पारले-जी बिस्किट (Dark Parle-G) के नए वर्जन के बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं जो कि शायद चॉकलेट फ्लेवर वाला हो सकता है। नए बिस्कुट के पैकेजिंग की तस्वीरें पुराने बिस्कुट से अलग दिखती हैं और उनका रंग थोड़ा गहरा है।

Parle-G Biscuit
Parle-G Biscuit

पारले प्रोडक्ट्स ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं और ये तस्वीरें (Dark Parle-G) यहां जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में इन बिस्किट की एक तस्वीर (Dark Parle-G) एक्स पर शेयर की गई है, जिसे बहुत से व्यूज मिले हैं और लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Dark Parle-G
Dark Parle-G

पोस्ट (Dark Parle-G) को लेकर अब अलग-अलग लोग अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर (Dark Parle-G) ने लिखा, ये तस्वीरें पूरी तरह से एआई से बनाई गईं और फर्जी हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, सादा पार्ले जी डार्क पार्ले जी से कहीं बेहतर है। तीसरे यूजर ने लिखा, आपका पसंदीदा रंग कौन सा है? चौथे यूजर ने लिखा, इसे अभी तक मार्केट में कहीं नहीं देखा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।