Viral Resignation of Rinku Patel : प्राइवेट कंपनियों में लोगों का नौकरी बदलना बहुत कॉमन बात है। बेहतर वेतन मिलने पर वे अक्सर एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में शामिल हो जाते हैं। लेकिन आजकल बहुत सारे लोग रिंकू पटेल नाम के एक शख्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने मित्शी कंपनी के सीएफओ के पद से अपनी नौकरी छोड़ दी। उनका इस्तीफा (Viral Resignation of Rinku Patel) पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।
इस्तीफे की पोस्ट हुई वायरल
this CFO seems to have borrowed a page from his kid’s rough note book and have written resignation letter in that and uploaded in BSE. Listed companies in India 😂😂😂 pic.twitter.com/QOr73CR7U8
— Sethuraman NR (@chandsethu) December 21, 2023
Courtesy : पोस्ट को एक्स पर @chandsethu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
रिंकू पटेल ने अपने बॉस को पत्र लिखकर बताया कि वह अपनी नौकरी छोड़ रहे है। कंप्यूटर का उपयोग (Viral Resignation of Rinku Patel) करने के बजाय, उन्होनें इसे अपने हाथों से लिखा है। अब ये लेटर काफी लोग देख रहे हैं क्योंकि इसे खूब शेयर किया जा रहा है, जिस वजह से ये वायरल हो गया है। पत्र में रिंकू पटेल ने कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी में चल रही चीजों के कारण तुरंत अपने पद को छोड़ रहे हैं।
व्यक्तिगत कारणों की वजह से छोड़ा पद
रिंकू पटेल ने पत्र लिखकर कहा कि- ‘सम्मान के साथ, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से सीएफओ की नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं। इस कंपनी के साथ करने का मेरा अनुभव (Viral Resignation of Rinku Patel) काफी अच्छा रहा है।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है।
मित्शी है एक पेंट कंपनी
बता दें कि मित्शी इंडिया नाम की एक कंपनी है जो पेंट बनाती है। इसे पहले (Viral Resignation of Rinku Patel) डेरा पेंट्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कहा जाता था। यह कंपनी कागज, प्लास्टिक, हार्डवेयर और धातु उत्पाद जैसी चीजें बेचती है, और थोक में फल और सब्जियां भी बेचती है। यह बीएसई पर लिस्टेड है, जो एक विशेष स्थान की तरह है जहां कंपनियों को खरीदा और बेचा जा सकता है। रिंकू पटेल इंटरनेट पर काफी मशहूर हो गए हैं और अब कई लोग कंपनी के बारे में जानने को उत्सुक हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।