पाकिस्तान में वायरल हुआ फिजिक्स की आंसर शीट, छात्र ने लिख दी ऐसी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में वायरल हुआ फिजिक्स की आंसर शीट, छात्र ने लिख दी ऐसी बात

वीडियो में टीचर बताता है कि मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं, कराची बोर्ड

अपना पड़ोसी देश पाकिस्तान जहां आये दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी छात्र का आंसर शीट वायरल हो रहा है जिसमे कुछ ऐसा लिखा हुआ था जिसको पढ़ के पेपर चेक करने वाले टीचर ने तो आपने सिर को पकड़ लिया और फिर क्या होना था ये वायरल हो गया| 
हिला दिया पेपर ने तो भाई
अपने देश में भी आपने कई बार ऐसे आंसर शीट देखे होंगे जिसको देख कर आप क़ाफी अलग तरह के रिएक्शन देते होंगे इस आंसर शीट को देख के लोग बोल रहे की यही होता है जब बच्चे कॉपी किताब छोड़ कर इंस्टाग्राम रील देखते है वायरल हो रहा वीडियो डेढ़ मिनट का बताया जा रहा है वीडियो में टीचर बताता है कि मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं, कराची बोर्ड (पाकिस्तान) की। बच्चा समझता है कि जो आंसर के नंबर दे रहा है वह अंधा है बस कॉपी चेक करेगा और नंबर दे देगा। साथ ही आगे वो कहते हैं कि आप जरा इस कॉपी को गौर से देखे आपको नजर आएगा की पेपर में गाना लिखा हुआ है| 
1675165089 screenshot 6
पहले उसने लिखा है- बड़ा खतरनाक पेपर दिया है भाई लोग. कसम से दिल दुखता है मेरी जान मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे’ इतना ही नहीं छात्र इतना खाली था कि उसने म्यूजिक की धुन भी कॉपी पर उतार दी। इसके बाद टीचर बोलते है की बाकी आप खुद देख ले कि छात्र ने क्या कारनामा किया है।गाने को गाने वाले गायक अली जफ़र ने लिखा की मेरे गानो को पेपर में न लिखे गाने के बोल फिजिक्स के है लेकिन गाना गाना ही हैं| 
1675165020 screenshot 7
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 68 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके है साथ ही कई सारे सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है एक ने तो लिखा है न्यूटन हम  शर्मिंदा हैं तो वही दूसरे ने लिखा-अली जफर ने फिजिक्स का बेस ही बदल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।