Gandhi JI और Albert Einstein का सेल्फी लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, AI ने किया कमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gandhi JI और Albert Einstein का सेल्फी लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, AI ने किया कमाल

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गांधीजी कैसे मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे हैं और उनके पीछे

हम सभी को पता है विज्ञान ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि हम किसी भी काम को गहरा पर बैठ कर बड़े आसानी से करा लेते है। सोशल मीडिया होने के वजह से हम सभी अपने फोन पर सभी से जुड़े हुए भी रहते है। कभी-कभी इसी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फोटो वायरल हो जाता है जिसको देखेंने के बाद सभी सोच में पड़ सकते है। हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाए गए कुछ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। जिसमें गाँधी जी को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। 
1679408904 335893730 1248848252414001 2214479283759117231 n
वैसे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खोज 1950 में ही हो गई थी लेकिन इसका प्रचलन है ही के दिनों में काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर jyo_john_mulloor इंस्टाग्राम अकॉउंट से शेयर किया कुछ फोटो आज कल सभी जगहो पर चर्चे का विषय बन रही है। वायरल हो रहे पोस्ट में देखा जा सकता है गांधीजी, मदर टेरेसा और अल्बर्ट आइंस्टीन जैसी महान हस्तियों की तस्वीरें है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि उस जमाने में सेल्फी, फोटो लेने वाले फ़ोन नहीं हुआ करते थे तो ये कैसे? दरअसल ये फोटो उस कल्पना को दर्शाती है अगर गाँधी जी सेल्फी लेते तो, ऐसे देखते। 
1679408914 336944503 709726250832777 4339497085528957690 n
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गांधीजी कैसे मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे हैं और उनके पीछे कुछ पुरुष और महिलाएं भी खड़ी हैं। इसके अलावा दूसरी सेल्फी मदर टेरेसा की है। ये तस्वीर देख कर आपको जरा भी नहीं लगेगा कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है, क्योंकि ये तस्वीर बिल्कुल असली जैसी ही लग रही है। इनके अलावा भी कुछ हस्तियों की तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं। जो सभी को हैरान कर रही है। 
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फोटो वायरल हुई थी जिसको देखने के बाद सभी सोच में पड़ गए थे। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसे तस्वीरों को बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है जिसको देखने के बाद किसी को भी जल्दी से उस पर विश्वास न हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।