तस्वीरें:अजय देवगन की बेटी का बोल्ड अवतार आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीरें:अजय देवगन की बेटी का बोल्ड अवतार आया सामने

NULL

आज हम आपको फिल्म “दृश्यम” में अजय देवगन के बेटी के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री की बोल्ड तस्वीरों को दिखाने वाले हैं। 3 366

फिल्म “दृश्यम” में अजय देवगन के बेटी के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री का रियल नाम इशिता दत्ता हैं। इशिता झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं। जो बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।1558558393 2 465

अभिनेत्री इशिता का जन्म जमशेदपुर में 26 अगस्त 1990 को हुआ था। इशिता छोटे पर्दे पर प्रकासित होने वाले धारावाहिक सीरियल में भी अभिनय कर चुकी हैं।4 296

इशिता अपने कैरीयर की सुरुवात तेलुगु फिल्म से की थी।अभिनेत्री इशिता की पहली तेलगु फिल्म “चनाकयुडु” थी। जो 2012 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।5 281

वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री इशिता की पहली “दृश्यम” थी। जिसमे इनके किरदारों की काफी सराहना की गई।

6 247

छोटे पर्दे पर अभिनेत्री इशिता पहली बार स्टार प्लस पर 2013 में प्रसारित होने वाले सीरियल “एक घर बनाऊंगा” में पूनम नाथ में किरदार को निभती हुई देखी गई थी। इशिता के अभिनय और खूबसूरती के कई प्रंसक हैं।7 220

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।