सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कोई भी बड़ी आसानी से कह देगा ‘पाजी तुस्सी ग्रेट हो’। आप भी जब शादी में जाते होंगे, तो आपने भी शादी वाले फोटोग्राफर से फोटो तो खिंचवाया होगा पर आपने कभी किसी ऐसे फोटोग्राफर को देखा है, जो फोटो खींचने एक साथ मजे से डांस भी करता हो अगर नहीं तो आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वालें हैं, जिसे देखने के बाद आपका भी खुश हो जाएगें।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PunjabiTouch नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और लगातार उनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। वीडियो ने काफी लोगों को अपनी बातों को कमेंट में लिखने के मौका दिया। अब हम इस वीडियो के बारे में ज्यादा कुछ बोले आप वीडियो को खुद ही देख ले।
यहाँ देखें वायरल वीडियो:
if your wedding camera man ain’t doing this …..ask for refund pic.twitter.com/UGOwDdedi5
— Punjabi Touch (@PunjabiTouch) August 14, 2023
वायरल हो रहा ये वीडियो एक शादी में हुए डांस का नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद किसी को भी डांस करने का भी डांस करने का मन बन जाएं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स शादी में कैमरे से शूटिंग करते हुए वीडियो बना रहा है। दिलचस्प बात तो ये है कि कैमरे वाला शूटिंग के दौरान इतनी आसानी से डांस करता है कि उसके डांस करने और काम करने में कोई रुकावट नहीं आती। इंसान के इस टैलेंट को देखकर हर कोई कहता है कि बांदा ये मल्टीटास्किंग है।
वीडियो वायरल के बाद एक यूजर ने लिखा “कैमरा वाले के पास दूसरों की तुलना में डांस करने की अच्छी स्किल है, लव इट”। साथ ही एक हुए यूजर लिखता है “कैमरामैन अब आधार कार्ड के लिए पात्र हो गया है, उन्होंने हमारे पसंदीदा मानदंडों को पूरा किया है’। और भी यूजर्स ने इस वीडियो के निचे खूब कमेंट किया है।