क्या दूध से ज्यादा हेल्दी है बियर, PETA ने किया दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या दूध से ज्यादा हेल्दी है बियर, PETA ने किया दावा

शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक है यह हम सब जानते हैं। हाल ही में पीपल फॉर एथिकल

शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक है यह हम सब जानते हैं। हाल ही में पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनिमल्स यानी पीटा ने स्टेटमेंट दिया है जिसने इस बात को गलत करारा कर दिया है। बियर में 4 से 6 प्रतिशत ऐल्कॉहॉल होता है पीटा ने कहा है कि दूध से ज्यादा बियर हेल्दी है। दूध से ज्यादा बियर हेल्दी है ऐसा स्टेटमेंट पीटा ने आखिर क्यों दिया है। चलिए इसकी सच्चाई के बारे में जानते हैं। 
1575970002 beer
कोशिश है पीटा की वीगन को आगे बढ़ाने की
पीटा ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा है कि इट्स ऑफिशलः दूध से बेहतर है बियर। स्टडीज में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि हड्डियों को मजबूत बियर बनाती है। इतना ही नहीं बियर लंबा जीवन जीनने में मदद करती है हालांकि दूध मोटापा बढ़ाता है। साथ ही दूध पीने से डायबीटीज और कैंसर जैसे गंभीर बीमारियाें का भी खतरा पैदा हो जाता है। 
1575970057 milk drink
अगर आपको दूध पीना है तो जिम्मेदारी से पीएं वर्ना पीए नहीं। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ की रिसर्च की एक रिपोर्ट के आधार पर पीटा ने दावा किया है कि बियर, दूध से ज्यादा बेहतर है। पीटा ने ऐसा इसलिए किया है ताकि वीगन वह ज्यादा बना सकें। 
90 प्रतिशत पानी बियर में होता है

1575970107 beer in 90 percent water
ऐल्कॉहॉलिक ड्रिंक बियर है और वह मॉल्टेड बालीं, जौ, गेंहू, ज्वार या मकई और चावल को ब्रियू करके बनाई जाती है। बियर में पानी की मात्रा 90 प्रतिशत होती है। इसके अलावा बियर में फाइबर, कैल्शियम, आयरन और ऐंटिऑक्सिडेंट की कुछ मात्रा इसमें होती है। 
डायट्री सिलिकॉन भी बियर में पाया जाता है

1575970157 beer alcohol
डायट्री सिलिकॉन भी बियर में पाया जाता है जो कि हमारी हड्डियों और शरीर में कनेक्ट्रिव टिशूज की ग्रोथ को करता है। वहीं दूसरी तरफ दिल से जुड़ी बीमारियां, मोटापा, डायबीटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां दूध का ज्यादा सेवन करने से होती हैं। साथ ही मुंहासे,म्यूकस और लैक्टोज इनटॉलरेंस की परेशानी दूध का सेवन से भी होती है। 
दूध हेल्दी होता है, लेकिन लिमिट में पीना चाहिए

1575970202 milk
इस सारी परेशानियों के बाद भी सदियों से दूध को हेल्दी ड्रिंक्स ही कहा जाता है। कहा जाता है कि दूध में कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं और इसका सेवन हर उम्र के लोगों को करने की सलाह दी जाती है। वैसे तो अभी तक पता यह कहना मुश्किल होगा कि दूध हेल्दी है या नुकसानदेह है। सच यह है कि कोई भी चीज ज्यादा से ज्यादा ली जाए तो वह हमेशा ही बुरा प्रभाव करती है। अगर आप दूध का सेवन लिमिट में करते हैं तो वह आपके लिए हेल्दी है। 
दूध का सेवन करने से हार्ट डिजीज हो सकता है

1575970287 heart diease
दूध में कलेस्ट्रॉल, सैचुरेटेड फैटी ऐसिड और लैक्टोज होता है जिसकी वजह से एथेरोस्क्लेरोसिस और कोरोनरी हार्ट डिजीज का रिस्क फैक्टर बढ़ सकता है। वहीं शरीर में गुड कलेस्ट्रॉल को बियर बनाती है और साथ ही जो बैड कलेस्ट्रॉल होता है उससे शरीर को बियर बचाती है। इतना ही नहीं ब्लड क्लॉट बनने से शरीर में रोकती भी है। 
लिमिट में ही दूध या बियर पीनी चाहिए

1575970343 milk beer
बियर में कुछ चीजें पॉजिटिव हैं लेकिन वह ऐल्कॉहाम्ल ही है। पीटा का दावा सही कर रहा हो लेकिन बियर पीने के लिए लोगों को कहना यह हानिकाराक है। किसी भी चीज की लत बहुत खराब होती है। अब वह बियर हो या दूध हो। कोई भी चीज आप कंट्रोल में रहकर पीते हैं तो वह आपके शरीर के लिए फायदेमंद होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।