अनोखे अंदाज में व्यक्ति ने मनाया Independence Day, 13 घंटे चलकर भारतीय मैप की बनाई GPS ड्राइंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनोखे अंदाज में व्यक्ति ने मनाया Independence Day, 13 घंटे चलकर भारतीय मैप की बनाई GPS ड्राइंग

भारत के मैप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसे वह अपने ट्रेक के दौरान ढूंढने में कामयाब

15 अगस्त को आजादी का जश्न पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। कहीं मंदिर में श्रद्धालुओं ने तिरंगा फहराया तो कहीं तिरंगे के साथ बाइक रैली निकाली गई। लेकिन बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने बेंगलुरु में चलकर भारती के मानचित्र की जीपीएस आर्ट बनाई है।
1692794957 ुीीाैपूी्कसरगकचहतबूकबूचतबकित
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विकास रूपारेलिया ने अपनी वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है। उन्होंने आईटी शहर की सड़क पर चलते हुए अपना वीडियो बनाकर साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के मैप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसे वह अपने ट्रेक के दौरान ढूंढने में कामयाब हुए थे।उन्होंने यह स्क्रीनशॉट वीडियो की शुरूआत में लगाया था। बता दें, विकास रूपारेलिया ने 13 घंटे 25 मिनट में 73 किलोमीटर चलकर भारत के नक्शे की जीपीएस ड्राइंग बनाई थी, जबकि इस दौरान वे तिरंगे को हाथ में थामे हुए थे।
1692794872 man indian map bengaluru viral 1692783635688 1692783642267
वहीं वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“बेंगलुरु में चलकर यह जीपीएस आर्ट किया, जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, आपकी शुभकामनाओं और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों, पर्सनली मुझे भी डर था कि क्या मैं इसे एक दिन में पूरा कर पाऊँगा। खैर यह एडवेंचर रहा। आगे वे लिखते है, मेरे परिवार और दोस्तों को स्पेशल थैंक्स” 

18 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट में भी विकास रूपारेलिया की तारीफ करते हुए नहीं रुक रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा-“इंस्पायरिंग। क्या उन लोगों के लिए रूट शेयर करना पॉसिबल है जो आपका अनुकरण करने का प्रयास करना चाहते हैं?” दूसरा यूजर लिखता है-परफेक्ट। वहीं अन्य यूजर ने लिखा- “बहुत अच्छा काम सर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।