बच्चे जिन्हे देख कर ही कितना भी गुस्सा आ रहा हो सब छू मंतर हो जाता हैं। भगवान की सबसे प्यारी देन हैं बच्चे। कुछ तो इतने मासूम होते हैं तो वही कुछ बेहद ही नटखट। उन्हें दुनियादारी के छल-कपट से कोई लेना देना नहीं होता। लेकिन ये भी सच है कि सबसे ज्यादा चैलेंजिंग उनकी ही लाइफ होती है। हर दिन उन्हें कुछ नया सीखना होता है।
दुनिया को नए सिरे से देखते हैं और फिर जिसका जो अंदाज़ पसंद आ जाये उसे अपनाने में लग जाते हैं। बच्चों का पहली बार पलटना, बैठना, चलना, बोलना सब कुछ ख़ास होता है। सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बच्चे ने अपने पहले स्टेप को यादगार बना लिया। चलने की जगह उसने डांस करने का फैसला किया।
हाल ही में सामने आई वायरल वीडियो में एक बच्चा अपने पहले स्टेप्स को एन्जॉय करते हुए देखा गया। उसने पहले अपने भाई के हाथ छूटकर आगे बढ़ना शुरू किया। उसके बाद डगमगाते हुए दो कदम आगे बढ़ाए। लेकिन इसके बाद वो चलना भूल गया और फिर जो हुआ वो तो आपको चौका ही देगा। बच्चा डांस करने लगा और अपने स्टेप्स को एन्जॉय करने लगा। बच्चे का एक्सप्रेशन और उसके स्टेप्स इतने अच्छे थे कि लोगों का उसे यूँ मस्ती में झूमता देख दिल ही खुश हो गया। बच्चा भी बेहद खुश होकर डांस करता रहा।
कोई नहीं भूल पायेगा उसका पहले कदम
ब्लैक टीशर्ट और हाफ पेंट पहने बच्चे का यह वीडियो बेहद ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसने दौड़ते हुए अपने पहले स्टेप्स लेने की शुरुआत की। इस दौरान बच्चे की मां मोमेंट को कैद करने के लिए कैमरा पकड़े हुए थी। लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि वो असल में एक ऐसा पल रिकॉर्ड करेगी जो वायरल हो जाएगा। इस बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत के साथ अपनी मां की तरफ बढ़ते-बढ़ते चलना बंद कर दिया। वो एक जगह खड़ा होकर डांस करने लगा। जब सभी उसकी इस हरकत पर हंसने लगे तब उसने बगल में लगे टेबल को पकड़कर नाचना शुरू कर दिया।
देखते ही हो गया वायरल
अपने बच्चे के इन स्टेप्स का वीडियो उसकी मां ने बना लिया. वीडियो में घरवाले इस मोमेंट को बेहद एन्जॉय करते देखे गए। लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, वायरल हो गया। लोगों को बच्चे की मासूमियत काफी पसंद आई। इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया। एक शख्स ने लिखा कि ये आगे जाकर अमेरिका गॉट टैलेंट में जरूर आएगा। वहीं एक ने लिखा कि अगर ये डांसर बना तो कहेगा कि इसने चलने की जगह डांस करना ही सीखा था।