इस बच्चे के पहले कदम को शायद पूरी दुनिया भी रखेगी हमेशा याद, चलने की जगह नाचते हुए बढ़ाये पैर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बच्चे के पहले कदम को शायद पूरी दुनिया भी रखेगी हमेशा याद, चलने की जगह नाचते हुए बढ़ाये पैर

बच्चे इस दुनिया का सबसे नायाब तौहफा हैं हर माँ-बाप अपने बच्चे के हर एक मोमेंट को कैद

बच्चे जिन्हे देख कर ही कितना भी गुस्सा आ रहा हो सब छू मंतर हो जाता हैं। भगवान की सबसे प्यारी देन हैं बच्चे। कुछ तो इतने मासूम होते हैं तो वही कुछ बेहद ही नटखट। उन्हें दुनियादारी के छल-कपट से कोई लेना देना नहीं होता। लेकिन ये भी सच है कि सबसे ज्यादा चैलेंजिंग उनकी ही लाइफ होती है। हर दिन उन्हें कुछ नया सीखना होता है। 
1684661991 343194945 1993647480973272 3497762029292017645 n
दुनिया को नए सिरे से देखते हैं और फिर जिसका जो अंदाज़ पसंद आ जाये उसे अपनाने में लग जाते हैं। बच्चों का पहली बार पलटना, बैठना, चलना, बोलना सब कुछ ख़ास होता है। सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बच्चे ने अपने पहले स्टेप को यादगार बना लिया। चलने की जगह उसने डांस करने का फैसला किया। 
1684662003 344224892 1538072649935491 8207730928232865000 n
हाल ही में सामने आई वायरल वीडियो में एक बच्चा अपने पहले स्टेप्स को एन्जॉय करते हुए देखा गया। उसने पहले अपने भाई के हाथ छूटकर आगे बढ़ना शुरू किया। उसके बाद डगमगाते हुए दो कदम आगे बढ़ाए। लेकिन इसके बाद वो चलना भूल गया और फिर जो हुआ वो तो आपको चौका ही देगा। बच्चा डांस करने लगा और अपने स्टेप्स को एन्जॉय करने लगा। बच्चे का एक्सप्रेशन और उसके स्टेप्स इतने अच्छे थे कि लोगों का उसे यूँ मस्ती में झूमता देख दिल ही खुश हो गया। बच्चा भी बेहद खुश होकर डांस करता रहा। 
कोई नहीं भूल पायेगा उसका पहले कदम 

ब्लैक टीशर्ट और हाफ पेंट पहने बच्चे का यह वीडियो बेहद ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसने दौड़ते हुए अपने पहले स्टेप्स लेने की शुरुआत की। इस दौरान बच्चे की मां मोमेंट को कैद करने के लिए कैमरा पकड़े हुए थी। लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि वो असल में एक ऐसा पल रिकॉर्ड करेगी जो वायरल हो जाएगा। इस बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत के साथ अपनी मां की तरफ बढ़ते-बढ़ते चलना बंद कर दिया। वो एक जगह खड़ा होकर डांस करने लगा। जब सभी उसकी इस हरकत पर हंसने लगे तब उसने बगल में लगे टेबल को पकड़कर नाचना शुरू कर दिया। 
देखते ही हो गया वायरल
1684662024 340657648 243404301488017 1336933917472524087 n
अपने बच्चे के इन स्टेप्स का वीडियो उसकी मां ने बना लिया. वीडियो में घरवाले इस मोमेंट को बेहद एन्जॉय करते देखे गए। लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, वायरल हो गया। लोगों को बच्चे की मासूमियत काफी पसंद आई। इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया। एक शख्स ने लिखा कि ये आगे जाकर अमेरिका गॉट टैलेंट में जरूर आएगा। वहीं एक ने लिखा कि अगर ये डांसर बना तो कहेगा कि इसने चलने की जगह डांस करना ही सीखा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।