पाकिस्तान का पीएम आवास बना शादी का वेन्यू, इमरान खान की जमकर टि्वटर यूजर्स ने की खिंचाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान का पीएम आवास बना शादी का वेन्यू, इमरान खान की जमकर टि्वटर यूजर्स ने की खिंचाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वादा किया था कि वह पीएम आवास को शैक्षिक संस्‍थान बनाएंगे। लेकिन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वादा किया था कि वह पीएम आवास को शैक्षिक संस्‍थान बनाएंगे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाएंगे इतना ही नहीं वह इसके चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं। बता दें कि शादियों का आयोजन पीएम आवास में किया जा रहा है। 
1565011834 imran khan
मीडिया खबरों के अनुसार पाकिस्तान के पीएम आवास में हाल ही में पाकिस्तान के एक ब्रिगेडियर की बेटी की शादी का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया पर इस शादी के आयोजन का कार्ड में खूब वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर जो कार्ड वायरल हो रहा है उसमें पीएम आवास को आयोजन की जगह पर बताया गया है। सोशल मीडिया पर इस शादी की एक और तस्वीर सामने आई है जहां दूल्हा-दूल्हन के परिवार वालों के साथ पीएम इमरान खान भी दिखाई दे रहे हैं। 
1565011843 wedding card
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आने के बाद पाकिस्तान देश के कई लोगों ने गुस्सा भी निकाला है। हालांकि जब इमरान खान चुनाव जीत गए थे तो उन्होंने कहा था कि वह पीएम आवास में नहीं रहेंगे और वह शैक्षिक संस्‍थान पीएम आवास को बनाएंगे। उन्होंने पीएम आवास को शैक्षिक संस्‍थान बनाने का वादा किया था ना कि वेडिंग हॉल। 
1565011974 pm imran khan
पीएम की एक पाकिस्तानी यूजर ने तारीफ की है और कहा है कि पीएम आवास को शादी के लिए किराए पर देकर पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने की हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है ये होता है लीडर और ये होता है विजन। 

लोगों ने पीएम इमरान खान की कड़ी आलोचना की

वहीं दूसरे यूजर ने पीएम के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये कैसा नया पाकिस्तान है शर्मिंदगी होने लगी है अब, पाकिस्तान पीएम आवास को रिसर्च यूनिवर्सिटी में बदलना था लेकिन आर्मीवालों के लिए उसे वेडिंग हॉल में बदला जा रहा है। 

1.

2.

3.

4.

5.

इमरान खान ने पीए आवास पर बीते साल दिसंबर में इस्लामाबाद नेशनल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया था। इमरान ने चुनावी वादे चुुनाव जीतने के लिए किए थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पीएम आवास में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ पाकिस्तान के ताकतवर और संपन्न लोगों की शादी के आयोजन किए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।