बीच रोड़ पर लोग देखने लगे शनि ग्रह, अचानक सड़क पर लग गई लंबी लाइन, Viral हुआ Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीच रोड़ पर लोग देखने लगे शनि ग्रह, अचानक सड़क पर लग गई लंबी लाइन, Viral हुआ Video

इसके कैप्शन में लिखा गया है “मानवता: इस प्यारे आदमी ने शहर की सड़क पर अपनी दूरबीन स्थापित

हर दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता हैं जिसे देखने के बाद आपको काफी हैरानी होगी। अब एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी यह सोचना पड़ सकता है कि लोग रास्ते में ऐसे खड़े क्यों हो रखें है, वो भी लाइन में लग कर, तो इसके पीछे भी एक रहस्य है। हाल ही में भारत के चंद्रयान ने चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग कर एक नया इतिहास रच दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए है जिसे देखने के बाद कोई भी हैरानी में पड़ जाएं। 
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया है “मानवता: इस प्यारे आदमी ने शहर की सड़क पर अपनी दूरबीन स्थापित की ताकि अन्य लोग शनि की एक शानदार झलक देख सकें और उसका आनंद ले सकें जैसे उसने लिया, इसे पसंद करें-खुशी शेयर करें”। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग देख चुके है वहीं इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 

वीडियो को यहाँ देखे:

वीडियो को एक दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे पसंद करने वालों की संख्या अब 4 लाख के पार है। साथ ही इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया जो अब सभी के दिलो को जीत रहा है। एक यूजर ने लिखा “तुम्हें पता है वाह! मुझे यह पसंद है. हो सकता है कि उसने उनमें से कुछ लोगों में एक नया जुनून जगाया हो”। साथ ही एक और यूजर ने लिखा “वह इसे लोगों के साथ शेयर करके खुश हो रहे हैं”। एक और यूजर ने लिखा “यदि आपने शनि को कभी दूरबीन से नहीं देखा है, तो उस पंक्ति में खड़े हो जाएँ”। 
1693042424 67tuyjfyjh1693042431 yrtyrty
अब ये वीडियो सभी जगहों पर वायरल है। हालांकि वीडियो कहां का है इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। वैसे आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस साल अगस्त का महिला काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने के लास्ट में शनि ग्रह धरती के काफी पास से गुजरने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।