इस Hospital में जाने से पहले से थरथराने लगते हैं लोगों के पैर, गुड़िया करती हैं बातें, दरवाजे होते है खुद बंद... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस Hospital में जाने से पहले से थरथराने लगते हैं लोगों के पैर, गुड़िया करती हैं बातें, दरवाजे होते है खुद बंद…

नवानाकोर्न हॉस्पिटल का दौरा किया था, अपने एक्सपीरियंस में उन्होंने बताया कि जैसै ही उन्होंने इस सुनसान अस्पताल

दुनिया में कई भूतिया जगह होती है, ये जगह कोई घर, जंगल, बंगला या फिर कोई अस्पताल भी हो सकते है। आज हम आपको ऐसे ही एक भूतिया अस्पताल के बारे में बताने वाले है। जहां जाने से पहले ही लोगों के पैर कांपने लगते है। यहां की ठंडी हवा भी लोगों के शरीर में कंपन ला देती है। लोग दावा करते है कि उन्होंने यहां गुड़ियों को बात करते हुए देखा है।
1693819585 7555361
नवानाकोर्न हॉस्पिटल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मौजूद है, जो सालों से बंद पड़ा है। इसे धरती पर सबसे भूतिया जगह होने का दर्जा भी मिला हुआ है। यहां पर दरवाजे अपने आप बंद हो जाते है।  इस अस्पताल से जुड़ा एक भयानक किस्सा एक्सप्लोरर डैक्स वार्ड ने बताया है। उन्होंने नवानाकोर्न हॉस्पिटल का दौरा किया था, अपने एक्सपीरियंस में उन्होंने बताया कि जैसै ही उन्होंने इस सुनसान अस्पताल में एंट्री की उनकी रीढ़ में सिहरन दौड़ गई। वे वहां अस्पताल के मालिक से हुई, जिसने उन्हें दो घंटे तक वह भयावह दिखने वाली जगह दिखाई।
1693819618 nawanakorn area northern bangkok captivating 841200291 1
डैक्स वार्ड बताते है, जब मैं ऑपरेशन थिएटर में तस्वीरें खींच रहा था, तो मुझे एक झटका लगा तभी एक दरवाजा किसी तरह अपने आप बंद हो गया। इस जगह दिन के उजाले में भी उस स्थान पर एक बेचैनी महसूस हो रही थी। आगे वे बताते है, मेरे दोस्त के ऑन, जो मलेशिया में एक पैरानॉर्मल इन्विस्टेगर हैं, को भी उसी कमरे में ऐसा ही एहसास हुआ था, उस समय वे आधी रात को लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। तभी ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा ऐसी ही बंद हो गया था।
1693819785 nawanakorn area northern bangkok captivating 841200310
आपको बता दें, यह अस्पताल इतना डरावना है कि इसने कई थाई डरावनी फिल्मों के मेकर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं एक अन्य एक्सप्लोरर ने भी इस हॉस्पिटल में मेंडिकल टूल्स को इधर-उधर पड़े हुए देखा जा सकता है। जिनमें व्हीलचेयर, बेड्स और उपकरण मुख्य तौर से शामिल हैं।
1693820064 nawanakorn area northern bangkok captivating 841200592
मालूम हो, यह अस्पताल एक समय पर काफी फेमस था लेकिन फंडिंग नहीं मिलने के चलते इसे मरीजों का इलाज बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। तब से यह अस्पताल बंद पड़ा हुआ है। इसके बाद खाली पड़े इस अस्पताल को ‘धरती पर सबसे भूतिया जगह’ करार दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।