अजब-गजब है लोगों के शौक, किंग कोबरा वाले जूते पहन के निकला आदमी, डरने लगे सब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजब-गजब है लोगों के शौक, किंग कोबरा वाले जूते पहन के निकला आदमी, डरने लगे सब

उसने सांप वाले जूता पहना तो लोगों को लगा की वहां पर किंग कोबरा सांप खड़े हो रखे

आपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें कोई जानवर जब लोगों के सामने आ जाता है तो सब लोग अचानक से डर जाते है और लोगों का डरना भी जायज है लेकिन सोशल मीडिया पर ही आप ऐसे वीडियो भी देखे होंगे जिसमे कोई आदमी किसी जानवर के साथ अपना वीडियो बनता और शेयर करता हुआ नजर आता होगा| अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक आदमी ने किंग कोबरा वाले जूते पहने हुए है| 
1675931031 king cobra
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है पहले ये वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया गया था लेकिन बाद में काफी ज्यादा वायरल होने के बाद अब हर जगहों पर इसके चर्चे हो रहे है ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को लग रहा है की ये वीडियो अपने देश का लेकिन सही से पूरा वीडियो को देखने के बाद पता चलता है ये कही बाहर देश का बताया जा रहा हैं | 
1675931057 gettyimages 1081539198 da2463161bca4538a0dd0028dbaedebc
वीडियो को देखे पर दिख रहा है की एक आदमी अलग-अलग तरह के जूते पहन रहा है लेकिन जब उसने सांप वाले जूता पहना तो लोगों को लगा की वहां पर किंग कोबरा सांप खड़े हो रखे है जूतों की शेप इस तरीके से बनाया गे यही जो भी इसको देख रह रहा है वो यहीं बोल रहा है कि ये दोनों अश्ली सांप हैं | 
1675931290 8e71f33b39dfc34d81705dc7bbqe summer shoes moccasins made of genuine leather king cobra nat
इस वीडियो को बिल्कुल जूते के पास से जाकर बनाया गया है, जो देखने में काफी डरावना लग रहा है लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कब का है और कहां का है, लेकिन वायरल जरूर हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।