आपने लौटरी की कहानी तो जरुर सुनी होगी, जहां लोग अचानक से लखपती से करोड़पती तक बन जाते हैं लेकिन आज हम आपको लौटरी को लेकर एक ऐसी खबर बताने वालें हैं जो की आपको काफी चौका देगा, दरअसल इस खबर में लौटरी की टिकट तो एक होती है लेकिन यह पूरे गांव को अरबपती बना देती है.
165 लोगों की किस्मत रातोरात चमक गई
दरअसल बेल्जियम के एक गांव में रहने वाले 165 लोगों की किस्मत रातोरात चमक गई. वे सभी एक साथ करोड़पति बन गए. बता दें कि गांव के लोगों ने लॉटरी में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जीत ली. इस तरह प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये आए. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बेल्जियम के इस गांव की खुब चर्चा हो रही है, साथ ही इसे लेकर गांव के लोग अबतक खुशी मना रहें हैं
Euro Million Lottery
आपको बताते चलें कि ओलमेन गांव के 165 लोगों ने एक साथ मिलकर Euro Million Lottery का टिकट खरीदा था. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने लगभग 1300 रुपये दिए थे. जब लकी ड्रॉ घोषित किया गया, तो उनकी लॉटरी का नंबर लग गया. इनाम के तौर पर अब उन्हें 123 मिलियन पाउंड मिलेंगे।
इस धनराशि को अगर 165 लोगों में बांटे तो प्रत्येक के खाते में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये आएंगे. वैसे भी गांव वालों ने लॉटरी खरीदने से पहले ही ये तय कर लिया था कि इनामी राशि सभी में बराबर बांटी जाएगी. कुछ लॉटरी विजेताओं ने इसे ‘बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट’ बताया है.