Noida-Ghaziabad के लोगों को मुफ्त में मिलेगा छोले भटूरे खाने का मौका, बस पूरी करनी होगी ये शर्ते-Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad
Girl in a jacket

Noida-Ghaziabad के लोगों को मुफ्त में मिलेगा छोले भटूरे खाने का मौका, बस पूरी करनी होगी ये शर्ते

Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad

Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad: नोएडा-गाजियाबाद में रेस्तरां की बड़ी चेन मिस्टर भटूरा ने अपने यहां एक अनोखा ऑफर लोगों को दे रही है। इनका ऑफर है कि अगर किसी शख्स ने अपनी मालदीव की ट्रिप कैंसिल की है या किसी ने लक्षद्वीप ट्रिप का टिकट है तो उन्हें मुफ्त में छोले भटूरे (Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad) खाने को मिलेंगे। इसके लिए उनके पास कैंसिल या बुकिंग टिकट होने चाहिए।

Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad

 इस कारण से भड़का मालदीव पर लोगों का गुस्सा

हाल ही में पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव का विवाद अपने चरम पर पहुंच गया था। पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण वहां की सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद पूरे भारत में मालदीव के खिलाफ लोगों में गुस्सा (Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad) उमड़ आया। इस दौरान सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा। लोग मालदीव ट्रिप को कैंसिल करने लगे और लक्षद्वीप की ओर रुख करने लगे।

Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad

मिस्टर भटूरा’ ने रखी ये स्कीम

वहीं अब इस मुहिम में रेस्तरां भी शामिल हो गए हैं और वे लक्षद्वीप की यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अपने यहां ऑफर दे रहे हैं। नोएडा-गाजियाबाद में रेस्तरां की बड़ी चेन ‘मिस्टर भटूरा’ ने अपने यहां एक अनोखा ऑफर (Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad) लोगों को दे रही है। इनका ऑफर है कि अगर किसी शख्स ने अपनी मालदीव की ट्रिप कैंसिल की है या किसी ने लक्षद्वीप ट्रिप का टिकट है, तो उन्हें मुफ्त में छोले भटूरे खाने को मिलेंगे। इसके लिए सिर्फ एक शर्त होगी कि उनके पास इसके टिकट होने चाहिए।

Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad

लक्षद्वीप को प्रमोट करने की कोशिश

नोएडा सेक्टर 122 स्थित मिस्टर भटूरे रेस्तरां के मैनेजर सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि मालदीव जैसा खूबसूरत जगह हमारे देश में भी है। हम अपने देश को छोड़ मालदीव की ओर क्यों रुख कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग लक्षद्वीप की सैर करें। इसलिए हमने यह स्कीम निकली है। कोई भी शख्स मालदीव की कैंसिल टिकट या लक्षद्वीप की बुकिंग टिकट दिखाकर मुफ्त में छोले भटूरे (Free Chole Bhature In Noida Ghaziabad) खा सकते हैं। यह ऑफर फिलहाल अनलिमिटेड पीरियड के लिए है और कोई भी शख्स रेस्तरां के वर्किंग आवर में आकर इसका लाभ उठा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।