दावत खाने के लिए बारिश में लोगों ने किया ये देसी जुगाड़, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'खाना नहीं रूकना चाहिए...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दावत खाने के लिए बारिश में लोगों ने किया ये देसी जुगाड़, वीडियो देख यूजर्स बोले- ‘खाना नहीं रूकना चाहिए…’

सोशल मीडिया पर एक पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावत खाने आए लोग तेज बारिश

वैसे तो बारिश हर किसी को पसंद होती है और उसमें भीगना भी हर किसी का पसंदीदा काम होता है। खासतौर पर गर्मियों के दिनों में तो बारिश की लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। मगर शादी या किसी पार्टी के दौरान बारिश आना बारिश लवर्स को भी गुस्सा दिला देती है क्योंकि शादी और पार्टी में लोगों का एक ही मकसद होता है लजीज खाने का लुफ्त उठाना। 
मगर जब शादी या पार्टी में बारिश हो जाती है तो लोगों का सारा मूड खराब हो जाता है। शादी और पार्टी में लोग खाने के लिए एक-दूसरे से भीड़ जाते हैं।  अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें दावत खाने के लिए लोग इंद्र देवता की ताकत को भी चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
1685793380 indian wedding food menu
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पार्टी में खाने के लिए बैठते हैं, वैसे ही वहां तेज बारिश होने लगती है। आमतौर पर बारिश होने पर लोग इधर-उधर भागने लगते है लेकिन वायरल वीडियो में भी लोग अपने लक्ष्य से बिल्कुल नहीं भटके। बारिश के बावजूद लोग खाने में जुटे रहे है और बारिश से बचने के लिए लोगों ने शादियों में इस्तेमाल होने वाले गद्दों से अपने सिर को ढंक लिया।

वीडियो में क्या बच्चा, क्या बुजुर्ग और क्या महिला, सभी लोगों ने बारिश से बचने के लिए यही जुगाड़ निकाला। गद्दे को सिर के ऊपर रखकर वो लोग आराम से खाने का मजा लेते रहे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। इस जुगाड़ को देखकर कॉमेंट में लिख रहे हैं कि जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है।
1685793069 screenshot 10
1685793074 screenshot 9
1685793079 screenshot 8
1685793083 screenshot 7
1685793088 screenshot 1
1685793095 screenshot 2
ये वायरल वीडियो राजस्थान के किसी इलाके का बताया जा रहा है और अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये मस्त जुगाड़ है।’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘कुछ भी हो जाए लेकिन फ्री का तो खाकर ही जाऊंगा।’  एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पानी बरसे तो बरसे लेकिन खाना न छूटे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।