Peak Bengaluru Moment : बेंगलुरु (Bengaluru) में एक सुपरमार्केट (Supermarket) है जिसने अपने मार्केटिंग आइडिया से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और लोगों के पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दी है। उन्होंने एक विशेष दीवार बनाई है जो अतीत की यादें ताजा कर देती है। एक व्यक्ति ने इसकी एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर की और इसे शहर के लिए असल में ‘पीक बेंगलुरु’ मोमेंट बताया।
एक्स यूजर शरण्या शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एमके रिटेल में लगाई गई ‘नॉस्टेल्जिक वॉल’ (Peak Bengaluru Moment) दिखाई गई है। दीवार उन फेमस प्रोडक्ट्स के रैपरों से ढकी हुई है जिन्हें लोग कई वर्षों से पसंद करते आ रहे हैं। यह उन चीज़ों को याद रखने का एक मज़ेदार तरीका है जिनका लोगों ने लंबे समय तक आनंद लिया है।
पुराने दिनों को किया याद
This was such a lovely nostalgia yet marketing idea by this supermarket. 🫰#PeakBengaluru pic.twitter.com/fcGy7VKy7J
— Maya (@Sharanyashettyy) December 12, 2023
Courtesy : ये पोस्ट एक्स पर @Sharanyashettyy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
कांच के डिब्बे के अंदर, पुराने कैंडी रैपर और टूथपेस्ट (Peak Bengaluru Moment) जैसे घरेलू ब्रांडों के अन्य पैकेज हैं। ये ऐसी वस्तुएं थीं जिन्हें लोग बहुत समय पहले बहुत पसंद करते थे, और अब जब लोग इनके रैपर देखते हैं तो उन्हें ख़ुशी और भावुकता महसूस होती है। तस्वीर (Peak Bengaluru Moment) में मशहूर ब्रांडों के साबुन, टी बैग, टूथपेस्ट और चिकलेट्स गम के पैकेट भी दिख रहे हैं। तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है कि- यह इस सुपर मार्केट में पुरानी यादों को ताजा करने वाला लेकिन मार्केटिंग का एक बहुत ही प्यारा आइडिया है।
यूजर्स नज़र आए नॉस्टेल्जिक
इस संग्रह में स्वादिष्ट चॉकलेट हैं जिन्हें बहुत से लोग (Peak Bengaluru Moment) पसंद करते हैं, जैसे कि किटकैट। उन्हें लंबे समय से लोगों का प्यार मिलता रहा है और आज भी लगातार मिल रहा है। इस दीवार पर आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इन चॉकलेटों की पैकेजिंग कैसे बदल गई है। स्निकर्स, फैंटम स्वीट सिगरेट कैंडीज और ट्विक्स बार के पुराने (Peak Bengaluru Moment) पैकेट भी हैं। जब लोग इन पैकेटों को देखते हैं तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।