अजीबोगरीब रिप्ड जींस देख लोगों के उड़े होश, कीमत कर देंगी हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजीबोगरीब रिप्ड जींस देख लोगों के उड़े होश, कीमत कर देंगी हैरान

समय के साथ फैशन भी बदलता है, लेकिन फैशन के इस दौर में अक्सर कुछ ऐसी चीजों से लोगों का आमना-सामना हो जाता हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। कई बार कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड अनोखा माहौल बना देते हैं तो कई बार लोगों को कंफ्यूज भी कर देते हैं। हाल ही में इस अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और आप इसे देखकर हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में अब तक देखी गई सबसे अजीब रिप्ड जींस दिखाई गई है। इन रिप्ड जींस की कीमत तो और भी हैरान करने वाली है। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आपको ले चलते है इसकी वायरल वीडियो की ओर।

जींस को देख लोग हुए कंफ्यूज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 777zone#2 (@777zone_2)

Courtesy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 777zone_2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया।

अनोखे डिजाइन वाली रिप्ड जींस इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई है। आपने कई तरह की रिप्ड जींस देखी होंगी, लेकिन वीडियो में दिखाई गई रिप्ड जींस शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। वीडियो में रिप्ड जींस में फैशन के कारण नीचे के हिस्से को पूरी तरह से काट दिया गया है, केवल कमर वाले हिस्से को छोड़ दिया गया है। वीडियो देख रहे लोगों के मन में एक ही सवाल जमकर उमड़ रहा है कि आखिर ये जींस पहनेगा कौन व्यक्ति?

रिप्ड जींस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Untitled Project 2023 10 29T074636.328

दिलचस्प बात यह है कि ये रिप्ड जींस बाजार में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत भी अच्छी खासी रखी हुई है। इस रिप्ड जींस की कीमत 1,699 रुपये मार्किट में है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 777zone_2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था और अब तक इसे 2.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 70,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए है। एक यूजर ने लिखा, “2030 का फैशन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।