Ahmedabad में Pakistan टीम के स्वागत पर भड़के लोग, वायरल वीडियो पर छिड़ गई बहस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad में Pakistan टीम के स्वागत पर भड़के लोग, वायरल वीडियो पर छिड़ गई बहस

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से वर्ल्ड कप का मैच चल रहा है। वहीं 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के बीच एक में मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह को देखा जा सकता है।

Untitled Project 14 8

भारत टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद में होने वाला है। इसी बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बुधवार 11 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंची थी। अहमदाबाद पहुंचने पर टीम का शानदार स्वागत किया गया। जिसका वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि अहमदाबाद में पाक टीम के स्वागत पर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है।

india pak tean

बता दें 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। इसे लेकर लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। कई लोग एयरपोर्ट पर नारेबाजी करते हुए नजर आए। लेकिन अब अहमदाबाद में पाक टीम के स्वागत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ का कहना है कि हमारे सैनिकों के हत्यारों का स्वागत अहमदाबाद में क्यों हो रहा है? तो वहीं कुछ का कहना है कि इसमें भारत और बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं है। जो भी हो रहा है वह आईसीसी के नियम को ध्यान में रखकर हो रहा है।


वहीं वीडियो के कमेंट बॉक्स में पढ़ा जा सकता है, जिसमें एक यूजर ने लिखा कि, ‘गजब है दिन रात इनके लिए गलियों भी निकालेंगे और नाच नाच के इनका स्वागत भी करेंगे।’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘एक तरफ पाकिस्तान अपने देश के सैनिकों को मार रहा है और वहीं ये लोग उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं।’  ऐसे कई मिलि-जुली कमेंट्स बॉक्स में पढ़े जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।