बीच सड़क पर बात करने के लिए रूके पेंग्विन, फिर एक Penguin ने अपने दोस्त को दूसरे ग्रुप से ऐसे बुलाया की वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीच सड़क पर बात करने के लिए रूके पेंग्विन, फिर एक penguin ने अपने दोस्त को दूसरे ग्रुप से ऐसे बुलाया की वीडियो हुआ वायरल

पेंग्विन के दो अलग ग्रुप सड़क पर मिलते है, जिसमें से एक ग्रुप सीधा चलता हुआ आता है,

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कहीं जा रहे होते है और बीच में हमें कोई जानकार मिल जाएं तो हम उनसे रूक कर बात करते है, लेकिन क्या आपने कभी पेंग्विन को ऐसे बात करते हुए देखा है, आप शायद सोच रहे होंगे कि हम यहां क्या बात कर रहे हैं, पेंग्विन आखिर ऐसे बात कैसे कर सकते हैं। तो बता दें, ऐसी एक वीडियो सामने आई है जहां पेंग्विन की दो टोली बीच में मिलती हैं और कुछ सेकेंड तक बात भी करती हैं। 
1693728155 1610523826
ये वीडिया सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @TansuYegen नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पेंग्विन के दो अलग ग्रुप सड़क पर मिलते है, जिसमें से एक ग्रुप सीधा चलता हुआ आता है, जबकि दूसरा ग्रुप उछल कूद करते हुए आता है। फिर दोनों बीच सड़क पर मिलते है और आपस में कुछ देर बात भी करते है, वहीं सबसे मजेदार ये होता है, कि जब एक ग्रुप का साथी गलती से दूसरे ग्रुप में चलता जाता है तो उसका दोस्त उसे वापस लाने के लिए उसके पीछे जाता है, इसके बाद दोनों पेंग्विन अपने ग्रुप में वापस आ जाते हैं। 

इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। वहीं लोगों को ये वीडियो भी काफी पसंद आ रहा है, एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता  है- “लेफ्ट वाला ग्रुप 7 से शुरू होता है और आखिर में 8 हो जाता है, है ना? इसलिए उन्होंने दूसरे ग्रुप से एक दोस्त को चुरा लिया…”। वहीं एक अन्य यूजर अपने साथी को बुलाने वाले पेंग्विन की तारीफ करते हुए लिखता है-“हर किसी को एसा ही एक दोस्त चाहिए”। जबकि अन्य यूजर लिखता है- “जो पेंग्विन गलत ग्रुप के साथ जाता है वह पहले ही रुक जाता है और जब तक उसका दोस्त उसे लेने आता है तब तक कंफ्यूज दिखता है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।