पीपल का नन्हा पौधा अगर घर में उग आया है,तो भूलकर भी ना करें ये गलती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीपल का नन्हा पौधा अगर घर में उग आया है,तो भूलकर भी ना करें ये गलती

पेड़-पौधों का घर में होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि यह हमारे जीवन में भी विशेष महत्व रखते

पेड़-पौधों का घर में होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि यह हमारे जीवन में भी विशेष महत्व रखते हैं। पेड़-पौधे से हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे मन को भी सुकून मिलता है। शहरों में हरियाली न मिल पाने की वजह से लोग अपने घरों में ही पौधे उगा लेते हैं। ऐसे में लोग बरामदे,छत,आंगन में पौधे लगाना पसंद करते हैं। 
1575702119 5
ज्यादातर पौधें ऐसे होते हैं जिन्हें हमें नर्सरी या बाजार से खरीदकर लाना पड़ता है,जबकि कई सारे पौधें ऐसे भी होते हैं जो अपने आप ही उग जाते हैं। इन्हीं में से एक होता है पीपल का पौधा। यह एक ऐसा पौधा है जो अपने आप कहीं पर भी उग जाता है। वैसे हम सभी लोगों को यह मालूम है कि पीपल का पेड़ एक पवित्र पौधा है,लेकिन इसे घर में लगाने से बिल्कुल मना किया जाता है। 
1575702153 dsc00635
ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके घर पीपल का पौधा उग जाए तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। यदि घर में किसी दीवार पर पीपल का पेड़ उग जाता है तो इसकी पूजा करने के बाद इस पौधे को फौरान वहां से हटाकर किसी गमले में शिफ्ट कर देना चाहिए।
1575702189 1 4 3495913 m
 लेकिन इस बीच ध्यान रखें पीपल के पौधे  की जड़ों को काटने की गलती ना करें क्योंकि शास्त्रों में पीपल के पेड़ को ब्रह्म कहकर संबोधित किया गया है। मान्यता यह भी है कि पीपल के मूल में भगवान श्री विष्णु,तने में शिव जी तथा अग्रभाग में ब्रह्मा जी का निवास होता है। 
पीपल के पौधे को घर की पूर्व दिशा में कभी भी न रखें क्योंकि इससे घर में भय और निर्धनता बनी रहती है। पौधे की पूजा करने के बाद इसे गमले में लगाकर आप पास कि किसी मंदिर में रख आए। 
1575702266 32717 1 tips of pipal
होता है कुछ ऐसा
यदि पीपल का पौधा घर में उग जाए तो ऐसा माना जाता है कि यह अपके आसपास एकांत और निर्जनता पैदा करता है। ऐसे में अगर किसी के घर पीपल का पौधा होता है तो वहां संकट की स्थिति बनी रहती है। 
1575702390 bajrangbay
होता है संतान पर कष्ट
एक अन्य मान्यता यह भी है कि घर में पीपल का पौधा लगाने से संतान पर कष्ट बना रहता है। इससे बच्चे हमेशा बीमार रहते हैं। ऐसे में ध्यान रखें घर में कोई पीपल का पौध न हो। 
शादीशुदा जीवन
पीपल के पेड़ को काटने से शादीशुदा जीवन में भी परेशानियाँ आ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।