स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो ने रचा इतिहास, रंगीन रोशनी से जगमगाएगा आसमान, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो ने रचा इतिहास, रंगीन रोशनी से जगमगाएगा आसमान, देखें वीडियो

इस स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो में 796 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान आसमान में अमेरिकी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्रोन द्वारा ऐसा हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जो इससे पहले शायद कभी किसी ने देखा होगा। हाल ही में अमेरिका में एक ऐसा ड्रोन शो हुआ, जिसे देखकर हर किसी की आंखे खुली रह गई। इस दौरान कई सारे ड्रोन को एक-साथ हवा में उड़ाकर एक अनोखा और आश्चर्यजनक नजारा बनाया। इसी ड्रोन शो का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है।
1690010292 p0fz55zy
दरअसल, अमेरिका में एक ड्रोन कंपनी ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी के तिरंगे के साथ आसमान में अलग-अलग तरह के नजारे बनते दिखाई दे रहे हैं। इस ड्रोन कंपनी ने अपने इसी अद्भूत देशभक्ति प्रदर्शन से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल कर लिया है। इस खूबसूरत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखा जा रहा है।
1690010345 6nm7qiklbffn7gorgzzvbbrqaq
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार टेक्सास के नॉर्थ रिचलैंड हिल्स में एक खास कार्यक्रम में ये ड्रोन शो किया गया। स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो में 796 ड्रोन का यूज किया गया। इस दौरान सबसे पहले ड्रोन हवा में उड़ते हुए शानदार नीली रोशनी निकली। उसके बाद घोड़े पर सवार एक आदमी की तस्वीर बनी जिसके हाथ में अमेरिका का तिरंगा था। फिर नीले और लाल रंग का एक चिल झंडे के ऊपर बनता दिखाई दिया।

वीडियो में इस अनोखे नजारे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उस पक्षी ने उड़ान के दौरान तिरंगा को अपने पंजे में पकड़ रखा हो। इसके बाद ड्रोन ने एक नाव, एक ट्रेन, जेट और यहां तक कि अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग की छवियां भी खूब आतिशबाजी के साथ बनाई।आखिर में एक बेहतरीन हवाई जहाज की परछाई दिखाई दी। इसके साथ ही इस शानदार ड्रोन शो खत्म हुआ।
1690010315 800 led light show sky 00
1690010322 64a32d775be5b.image
बता दें कि ये उत्तरी टेक्सास में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो था, इस ड्रोन शो ने इतिहास रच दिया, जिसे दो वीक पहले आयोजित किया गया था। इस रिकॉर्ड तोडने वाले ड्रोन शो को इसके मुख्य पायलट ने अमेरिकी स्प्रिट का प्रतीक बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि हम आगे भी इसी तरह अपने ड्रोन शो के जरिए इंटरटेन करते रहेंगे और फ्यूचर में और ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।