Pashmina Shawl Price: भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनिया भर में है मशहूर, रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pashmina Shawl Price: भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनिया भर में है मशहूर, रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश

Pashmina Shawl Price: भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनियाभर में बहुत फेमस हैं…

eb20c618d251191189820e1a36fcb721

भारत में बनी पश्मीना शॉल दुनियाभर में बहुत फेमस हैं, लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है

23e2990065be9c9674b61ee155d0bf57

कॉग्निटिव मार्केट रिसर्च के मुताबिक, 2023 में पश्मीना शॉल का ग्लोबल मार्केट साइज लगभग 1220 करोड़ रुपये का था

Pashmina Shawl Price

दुनिया की सबसे महंगी पश्मीना शॉल लाखों में बिकती है। इनकी कीमत क्वालिटी के आधार पर तय होती है

Pashmina Shawl Price

पश्मीना शॉल की क्वालिटी में बुनाई, कढ़ाई और डिजाइन को ध्यान में रखा जाता है

Pashmina Shawl Price

पश्मीना शॉल की शुरुआती कीमत 25000 रुपये होती है, लेकिन इन शॉल्स में आमतौर पर कोई डिजाइन या कढ़ाई नहीं होती

38c882af9ca565d344f71ff516cc41b2

अगर पश्मीना शॉल में सोजनी या जामावर कढ़ाई हो, तो उसकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक हो जाती है

962d5645c9f3496503ac4d060c8f4436

कानी वेरायटी के पश्मीना शॉल की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है, और कुछ शॉल्स इससे भी महंगी होती हैं

Pashmina Shawl Price

पश्मीना शॉल की कीमत इसलिए महंगी होती है क्योंकि इनकी बुनाई हल्की होती है और इस बुनाई में अधिक समय लगता है

Pashmina Shawl Price

इन शॉल्स की बुनाई की महीनियत और कारीगरी इसे अन्य शॉल्स से कहीं ज्यादा महंगी बनाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।