संसद भवन बना है इस शिव मंदिर की तर्ज पर, तंत्र साधना की जाती थी यहाँ पर कभी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संसद भवन बना है इस शिव मंदिर की तर्ज पर, तंत्र साधना की जाती थी यहाँ पर कभी

संसद में जाने का हर छोटे-बड़े नेता का सपना होता है और संसद को राजनीति का मंदिर भी

संसद में जाने का हर छोटे-बड़े नेता का सपना होता है और संसद को राजनीति का मंदिर भी कहा जाता है। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि एक मंदिर की तर्ज पर संसद भवन का निर्माण किया गया है। इसी मंदिर की तह संसद भवन बिल्कुल दिखाई देता है लेकिन यह मंदिर आज गुमनाम हो गया है तो वहीं किसी भी सरकार और नेता को इस मंदिर को सही करने का समय ही नहीं है।

1558718147 1 14 1

इस मंदिर की तर्ज पर बना हुआ है संसद भवन

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चौसठ योगिनी मंदिर की हम बात कर रहे हैं और संसद भवन का निर्माण इसी मंदिर की तर्ज पर किया गया है। अगर आप इस मंदिर में जाना चाहते हैं तो आपको टूटे-फूटे रास्तों से जाना पड़ेगा और इतना ही नहीं यहां तक जाने के लिए आपकी हालत भी एकदम खराब हो जाती है।

1558718149 31 3

इस मंदिर का बिल्कुल भी ढंग से ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसके साथ ही इस मंदिर को ऐतिहासिक स्मारक भी घोषित कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी देश के किसी भी नेता या सरकार को इसकी कोई भी सुध नहीं है।

1558718150 32 1

बता दें कि जब शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश में सरकार थी उस समय भी इस मंदिर को अनदेखा किया गया था और अब जब कमलनाथ सरकार है तब भी इस मंदिर के रख-रखाव को अनदेखा किया जा रहा है। इस मंदिर की हालत खराब होती जा रही है। 1323 ई. में इस मंदिर का निर्माण क्षत्रिय राजाओं ने कराया था।

1558718150 mandir 2

वृत्तीय क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर में 64 कमरे हैं और हम कमरे में एक शिवलिंग स्थापित किया गया है तो वहीं इस मंदिर के बीच वाली जगह में बड़ा सा शिवलिंग स्थापित किया गया है। इस मंदिर के लगभग 101 खंभे हैं जिसपर यह मंदिर टिका हुआ है।

1558718151 chausat yogini temple 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।