मंदिर में लगाते है परिक्रमा जानें सही नियम, मंदिर जाने वाले जरुर करें मंदिर में करें ये तीन काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंदिर में लगाते है परिक्रमा जानें सही नियम, मंदिर जाने वाले जरुर करें मंदिर में करें ये तीन काम

हम जब मंदिर जाते हैं तो पूजा अर्चना के साथ ईश्‍वर की परिक्रमा भी करते हैं परिक्रमा के

हम जब मंदिर जाते हैं तो पूजा अर्चना के साथ ईश्‍वर की परिक्रमा भी करते हैं परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु भगवान का ध्यान करते हैं और प्रतिमा की पीठ के पास अपनी मनोकामना कहते हैं। माना जाता है कि इससे भगवान शीघ्र ही उसकी इच्छा पूरी करते हैं। 
1690290566 pari
हिंदू धर्म में मंदिर जाकर पूजा-पाठ करना और परिक्रमा का विशेष महत्व है। अधिकतर लोग जब भी कोई मंदिर जाते हैं तो मंदिर परिसर की परिक्रमा जरूर करते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने से कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। वहीं मंदिर परिसर के अलावा देवी-देवताओं की परिक्रमा या प्रदक्षिणा करने का भी विधान है। मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा करने से ईश्वर की अपार कृपा प्राप्त होती है और सभी अधूरी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। तो आज हम परिक्रमा से जुड़ी जरूरी महत्वपूर्ण बातें और नियमों के बारे में जानेंगे।
1690290873 pari2
मंदिर में परिक्रमा का महत्व 
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, परिक्रमा करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि बरसता है। आपको बता दें कि अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए परिक्रमा की अलग संख्या निर्धारित की गई है। भगवान की मूर्ति और मंदिर की परिक्रमा हमेशा दाहिने हाथ की ओर से शुरू करनी चाहिए। कहते हैं कि इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
1690290862 pari3
किस देवी-देवता की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए?
मान्यताओं के अनुसार,  भगवान विष्णु और उनके सभी अवतारों की चार, सूर्य देव की सात, गणेश जी की चार, बजरंगबली की तीन, देवी दुर्गा की एक और देवों के देव महादेव की आधी परिक्रमा लगानी चाहिए। मान्यताओं के मुताबिक, शिवलिंग की परिक्रमा करते समय जलधारी को लांघना नहीं चाहिए। जलधारी तक पंहुचकर परिक्रमा को पूर्ण मान लिया जाता है। इसलिए शिवलिंग की आधी परिक्रमा करके वापस उसी स्थान ओर आ जाएं जहां से परिक्रमा शुरू की गई थी।
1690290951 pari4
मंदिर में परिक्रमा से जुड़ी जरूर बातें
परिक्रमा को बीच में कभी नहीं रोकना चाहिए, इसलिए ध्यान रखें कि परिक्रमा जहां से शुरू करें वहीं खत्म करें। बाएं हाथ की तरफ से परिक्रमा भूलकर भी शुरू नहीं करना चाहिए। वरना परिक्रमा का फल नहीं मिलेगा। जिस देवी-देवता की परिक्रमा कर रहे हैं मन में उनका ही ध्यान करें। मंदिर या देवी-देवता की प्रतिमा की परिक्रमा लगाते समय मन में किसी के लिए बुरे विचार न लाएं। जिस देवी-देवता की प्रतिमा की परिक्रमा कर रहे हैं उनके मंत्र का जाप करते रहें।
कितनी परिक्रमाएं करनी चाहिए
मंदिर में परिक्रमा करने का सही नियम यह है कि आप सभी देवताओं के लिए, प्रदक्षिणाओं की संख्या ‘सम’ संख्या यानी 0, 2, 4, 6 होनी चाहिए और देवियों के लिए परिक्रमा की संख्या विषम 1, 3, 5, 7 होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।