पापा की परी ने ट्रैन के अंदर उड़ाया धुँआ, खूब लगे कस्त, साइड से बना वीडियो Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पापा की परी ने ट्रैन के अंदर उड़ाया धुँआ, खूब लगे कस्त, साइड से बना वीडियो Viral

कुछ गंजी लड़कियों का ट्रेन के अंदर सुट्टा पीते हुए एक वीडियो इस समय ट्विटर पर ट्रेंड कर

आज तक आपने सिर्फ लड़को की ही कहीं दारू या सिकरेट पीते हुए देखा होगा। कई बार सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही वीडियो वायरल होती है जिसमे कोई लड़का ही धूम्रपान कटरा हुआ नजर आता होगा लेकिन आज की वीडियो को देखकर आप को विश्वास हो जाएगा कि  ऐसा नहीं होता है। “हमारी छोरी भी किसी छोरो से कम है के” सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमे एक पापा की पारी का पूरा कारनाम कैद हो गया है। 
1677594571 smoking dangers
सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करना कानूनी और दंडनीय अपराध हैं। बस या ट्रेन में यात्रा करते समय भी इसका ध्यान रखान काफी जरुरी होता है नहीं तो आप भी जेल के चक्क्कर काट सकते है। ट्रेनों के अंदर या रेलवे स्टेशनों के मैदान में धूम्रपान करना और भी अधिक आपराधिक हो सकता है। सभी को पूर्व सूचना भी दी जाती है चालान भी काटा जाता है। बावजूद इसके ये सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। लोग खुले आम बड़े आसानी से सब गलत काम करते है। धूम्रपान तो एक छोटी सी बात होती है। 

कुछ गंजी लड़कियों का ट्रेन के अंदर सुट्टा पीते हुए एक वीडियो इस समय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।  एक यात्री ने चुपके से इसे फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। ट्विटर पर यूजर ने @Parmana93518260 नाम के हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया। वह खुद ट्रेन की सवारी कर रहे थे। 
उन्होंने वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा, “इन लड़कियों ने पूरी रात ट्रेन के अंदर ‘गांजा’ और सिगरेट पी।” ये लोग आसनसोल में  टाटा कटिहार ट्रेन में चढ़े थे। रात भर ट्रैन टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस में यह सब कुछ चलता रहा। वीडियो में एक लड़की को बोगी के टॉयलेट के पास खड़े होकर स्मोकिंग करते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि वह  गांजा या सिगरेट ही पी रही थी। 
1677594652 89832767 56a470415f9b58b7d0d6fba5
वीडियो साझा होते ही रेलवे ने प्रतिक्रिया दी और परमानंद से यात्रा की जानकारी को साझा करने के लिए कहा। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने पीएनआर या ट्रेन नंबर के साथ हमें सीधे संदेश (डीएम) के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और यात्रा की जानकारी भेजें। आप शीघ्र समाधान के लिए 139 पर कॉल भी कर सकते हैं या http://railmadad.indianrailways.gov.in पर सीधी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।