Palm Reader ने की मृत्यु की भविष्यवाणी, फिर दी चॉकलेट, जिसे खाने के बाद ही महिला की हो गई मौत, पुलिस कर रही जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palm Reader ने की मृत्यु की भविष्यवाणी, फिर दी चॉकलेट, जिसे खाने के बाद ही महिला की हो गई मौत, पुलिस कर रही जांच

भविष्यवाणी पर आधी से ज्यादा दुनिया भरोसा करती है और यही कारण है कि लोग पाम रिडर के पास जाकर खुद का हाथ दिखाते है, ताकि उन्हें पता लग पाए की फ्यूचर में उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं होने वाली है। हालांकि आज के समय में असली पाम रिडर को खोजना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आधे से ज्यादा ज्योतिषी हमारे आसपास ढोंगी है इसलिए उनकी बातों पर कोई यकीन नहीं करता है। हालांकि अब एक मामला काफी तूल पकड़ रहा है, जहां एक पाम रिडर ने एक महिला का हाथ पढ़कर बताया कि वे ज्लद मर जाएगी और कुछ दिन बाद उस लड़की की वाकई में मौत हो जाती है।

5c79dfabe9

ये मामला अगस्त का है, जहां ब्राजील के मैसियो में रहने वाली फर्नांडा वालोज पिंटो (Fernanda Valoz Pinto) नामक एक लड़की की हस्तरेखा देखकर एक महिला ज्योतिषी ने उसे बताया कि जल्द उसकी मौत हो जाएगी। दरअसल, पिंटो शहर से गुजर रही थी, तभी एक बूढ़ी महिला ने उसे रोककर उसका हाथ पढ़ना शुरु किया और उसे चेताते हुए बताया कि वे जल्द मर जाएगी। इसके बाद वे उसे खाने के लिए एक चॉकलेट देती है, जिसे फर्नांडा खा लेती है। हैरानी की बात है कि कुछ ही दिन बाद लड़की की मौत हो जाती है।

Fernanda Valoz Pinto 1696276055699 1696276217430

वहीं, पिंटो की एक कज़िन क्रिस्टीना का ज्योतिषी द्वारा दी गई चॉकलेट पर कहती है कि ‘कैंडी पैक की गई थी, इसलिए उसे यह एहसास नहीं हुआ कि इससे कोई खतरा हो सकता है। वह भूखी थी इसलिए उसने इसे खाने का फैसला किया। लेकिन चॉकलेट खाने के बाद पिंटो की तबीयत खराब होने लगी तभी उसने अपने साथ हुआ वाकया पूरे परिवार को बता दिया।

fernanda valoz envenenada cigana 1jiflc4ovs7qt

क्रिस्टीना बताती है कि, पिंटो ने कहा कि उसका दिल धड़क रहा है, उसने उल्टी की है और उसे कड़वा लग रहा है। बहुत कड़वा और खराब। आगे वे बताती है कि उसे सब धुंधला दिखाई दे रहा है और वे काफी कमजोर भी महसूस कर रही है। वे पानी की टंकी के पास झुकी तो उसे लगा कि वे गिर सकती है और अपने सामने वे भगवान को देख रही थी। वे मुझे बताती है कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि उसे पूरे दिन बुरा महसूस क्यों हो रहा है। जिसके कुछ दिन बाद उसकी मौत हो जाती है।

Palm Readings scaled

वहीं, पिंटो की दूसरी कज़िन ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि कोई उसे मारेगा। ऐसा करने की कोई वजह नहीं है। लेकिन हम नहीं जानते कि किसी के दिल में क्या है। क्या किसी ने उसे मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था। पुलिस ही इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकती है। मालूम हो, महिला की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बॉडी से सल्फोटेप और टेरबुफॉस मिला है। फॉरेंसिक अधिकारी यह जांचने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या महिला की मौत के पीछे ज्योतिषी का ही गिफ्ट तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।