इजरायल ने माता-पिता को नहीं मिलने दिया, फिलिस्तीनी बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इजरायल ने माता-पिता को नहीं मिलने दिया, फिलिस्तीनी बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम

सोशल मीडिया पर एक 5 साल की बच्ची की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस

सोशल मीडिया पर एक 5 साल की बच्ची की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस बच्ची का इलाज इजरायल के यरुशलम में हो रहा था। दरअसल इस बच्ची की ब्रेन सर्जरी हुई थी। 
1560430418 36ccbd93de1c89f1d4f6fffbba9a5559
माता-पिता से मिलने की इस बच्ची ने आखिरी इच्छा जताई थी। लेकिन इस बच्ची के माता-पिता को देश में इजरायल अथॉरिटी ने आने की अनुमति नहीं दी थी। माता-पिता से मिलने की आखिरी इच्छा बच्ची के साथ ही चली गई। 

बच्ची के पास किसी अजनबी को छोड़ा

खबरों के अनुसार इस बच्ची का नाम आयशा-ए-लुलु था। यरुशलम ब्रेन की सर्जरी कराने के लिए यह बच्ची आई थी। आयशा के माता-पिता को उसके पास आने की अनुमति इजरायल प्रशासन ने नहीं दी थी।
1560430780 2000
हालांकि आयशा के पास एक अजनबी को छोड़ दिया था। आयशा की हालत जब ज्यादा खराब हो गई थी तो उसे गाजा वापस भेज दिया गया था। उस समय वह बेहोश थी। आयशा एक हफ्ता बेहोश रही थी और फिर उसकी मृत्यु हो गई। 

ये कहा पिता ने?

मीडिया से बात करते समय आयशा के पिता ने कहा कि, सबसे मुश्किल यह था कि हमारी बेटी के साथ किसी अजनबी को छोड़ दिया गया। हमारे घर से यरुशलम एक घंटे की दूरी पर है लेकिन ऐसा लगने लगा था कि वह किसी दूसरे ग्रह पर है।

1560432126 screenshot 16

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है आयशा की तस्वीर 

सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद से ही आयशा की तस्वीर वायरल हाे रही है। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच में लड़ाई चल रही है जिसकी वजह से कई लोगों की जाने जा चुकी हैं।
1560430517 screenshot 15

 यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/LeilatulQadr/status/1138277217958600704

UN ने 1947 के बाद एक यहूदी और एक अरब राज्य फिलिस्तीन को बांट दिया था। उसी के बाद से यह लड़ाई फिलिस्तीन और इजरायल में चल रही है। आयशा जैसेे कई लोग इस लड़ाई में दम तोड़ चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।