पगलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान को झटका दिया है। इस पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक अपने ही देश का मजाक बना रहे हैं। एक वीडियो में पाकिस्तानी युवक भारत से जल्दी हमला करने की बात कहता है, जिससे उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
पगलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान का तनाव चरम पर पहंच गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच युद्ध की भी चर्चा हो रही है। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने 30 अप्रैल से अपनी सीमा में इसकी शुरुआत की थी। भारत ने इसका करारा जवाब दिया है। भारत ने कड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को भी रद्द कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक खुद ही अपने देश का मजाक उड़ा रहे हैं। पानी बंद करने को लेकर पाकिस्तान पर कर्ज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बनाए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी अपने ही मुल्क की फजीहत कर रहे
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई है। शुभम नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पाकिस्तानी नागरिक अपने ही देश का मजाक उड़ा रहे हैं। एक पाकिस्तानी युवक ने कहा, ”अगर भारत हम पर कब्जा करता है तो उसे हमारा सारा कर्ज चुकाना पड़ेगा। बाबर आजम को भी मजबूरन अपनी टीम में रखना पड़ेगा, फिर सोचिए उनकी टीम का क्या हाल होगा।” पाक नागरिकों ने ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर उनके प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपना सिर पकड़ लेंगे।
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की आशंका है। भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान को लेकर मीम्स बनने लगे हैं। वीडियो में एक पाकिस्तानी बच्चे ने कहा, “मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं नहाता नहीं हूं।”
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए हैं। वहीं एक युवक ने कहा, “भारत, जो भी करना है जल्दी करो, मेरे एग्जाम आने वाले हैं।” आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
‘पाकिस्तान है पहलगाम का दोषी’ बच्चे ने खोली पोल तो मां ने मारा थप्पड़, देखें Viral Video