पाकिस्तानी टीवी चैनल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बनाया अभिनंदन के डुप्लीकेट को लेकर भद्दा विज्ञापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी टीवी चैनल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बनाया अभिनंदन के डुप्लीकेट को लेकर भद्दा विज्ञापन

पाकिस्तान अब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का मुरीद हो गया है। पाकिस्तान ने एक

पाकिस्तान अब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का मुरीद हो गया है। पाकिस्तान ने एक विज्ञापन में अभिनंदन की तरह के इस शख्स को दिखाया है जो अभिनंदन की तरह बेबाकी से जवाब दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। 
भारत और पाकिस्तान का मैच आईसीसी विश्व कप में 16 जून को खेला जाना है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ने एक विज्ञापन बनाया है जो जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान ने एक शख्स को भारतीय वायुसेना के विंंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लुक में दिखाया है। 
1560260824 2019 6$largeimg11 tuesday 2019 115004469
इस विज्ञापन में अभिनंदन की तरह मॉडल को दिखाने और बोलने की कोशिश कराई गई है। अभिनंदन की ही तरह इस मॉडल ने मूंछे बनाई हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से कई यह शख्स पूछता हुआ नजर आ रहा है। वह पूछ रहा है भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन क्या होगा? पाकिस्तान टीम की स्ट्रेटजी क्या होगी?

अभिनंदन की ओर से जवाब देने की कोशिश

बता दें कि अभिनंदन की तरह हुबुबू दिखने वाला ये शख्स बिल्कुल जवाब भी उसी की तरह ही दे रहा है। ‘I am sorry, I am not supposed to tell you this’ इतना ही नहीं वह अभिनंदन की तरह चाय पीते हुए भी नजर आ रहा है। 
1560260848 abhinandan ad

ये घटना 27 फरवरी की है

विंग कमांडर अभिनंदन बालाकोट एयरस्ट्राइक के पाकिस्तान के बाद पाक के एफ-16 विमान को मार विमान को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग-21 विमान पाक सीमा के अंदर जा गिरा था। ये पूरा मामला 27 फरवरी का है। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने कस्टडी में रखा था। इसके बाद भारत कूटनीतिक दबाव के बाद अभिनंदन को दो दिन के अंदर ही पाकिस्तान ने वापस भारत छोड़ दिया था।
1560260876 abhinandan.1.142915

इससे पहले स्टार सपोर्टस ने बनाया था वीडियो-



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।