फिल्म बनाने के साथ-साथ चुनाव लड़ेगी सीमा, बिजनेसमैन से राजनेता तक दे रहे बड़े-बड़े ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म बनाने के साथ-साथ चुनाव लड़ेगी सीमा, बिजनेसमैन से राजनेता तक दे रहे बड़े-बड़े ऑफर

वैसे आपको बता दे कि हाल ही में सीमा और सचिन को फिल्म निर्माता अमित जानी ने अपने

पाकिस्तानी जो चोरी-छुपके से भारत में आ गई और अब यही रह रही है। सीमा हैदर इस नाम के बारे में अब हमको आपको बताने की ज्यादा जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर अब इस नाम का जादू चलता है। कोई भी बस एक बार इस नाम का एक बार जिक्र कर दे उसके वीडियो आदि तेजी से वायरल हो जाते है। 
हर जगह पर सीमा हैदर का मामला चल ही रहा था कि भारत की अंजू पाकिस्तान चलाई जाती है। वो भी लीगल तरीके से अब पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रही है कि अंजू ने पाकिस्तानी शख्स से शादी भी कर ली। निकाह के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने खूब दावे किये कि अंजू को लाखो-लाख का घर और खूब महंगे तोफहे मिले। 
1691065410 anju 1690647340789 1690647340979
अब भारत में रह रही सीमा के बारे में भी कई बड़े-बड़े दावे कर रही है कि सीमा को लाखों-लाख की नौकरी मिल रही है। 
साथ ही आपको बता दे कि अब आज ही एक जानकारी में यह बताया जा रहा है कि सीमा को राजनीति में आने का भी ऑफर दिया गया है। 
अगर सीमा पर जासूसी का आरोप सही नहीं निकला तो वो आपको आने वाले दिनों में एक महिला नेता के रूप में भी देख सकते है। वैसे आपको बता दे कि हाल ही में सीमा और सचिन को फिल्म निर्माता अमित जानी ने अपने फिल्म में काम करने के ऑफर भी दिया था। 
1691065426 2012534 eema
बीते दिनों खबर सामने आ रहे थे कि सीमा और सचिन आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। अब गुजरात के एक बिजनेसमैन ने उन दोनों को 6-6 लाख रुपये का साल भर का पैकेज ऑफर किया है। अगर ये सही हो जाता है तो उनकी सैलरी 50,000 रुपये होगी। पुलिस को एक ऑफर लेटर भी मिला जिसमे लिखा हुआ था कि वे जब चाहें आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।