पाकिस्‍तान के ये दो मंत्री अमेरिका की सड़कों पर हाथ में हाथ डाले आए थे नज़र, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्‍तान के ये दो मंत्री अमेरिका की सड़कों पर हाथ में हाथ डाले आए थे नज़र, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

हर जगह पाकिस्तान देश का जमकर मजाक उड़ रहा है। अमेरिका दौरे पर हाल ही में पाकिस्‍तान के

हर जगह पाकिस्तान देश का जमकर मजाक उड़ रहा है। अमेरिका दौरे पर हाल ही में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गए थे। वहां पर उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की थी उसके बाद मीडिया के सामने पाक पीएम इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए थे। 
1569759552 imran khan donald trump
उस दौरान ट्रंप ने मीडिया के सामने एक बयान दिया था जो सुर्खियों में छा गया था। उस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से जम्मू-कश्मीर के मामले पर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा था। पत्रकार के सवाल का जवाब देते समय ट्रंप ने उस पर नारजगी जताई थी और पीएम इमरान खान से बोला था कि आप ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हैं। 
1569760273 trump imran khan
उसके बाद हर जगह ट्रंप के इस बयान की चर्चा हुई थी और पाकिस्तान का मजाक उड़ाया गया था। सोशल मीडिया पर इसके बाद एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में पाकिस्तान के दो मंत्री एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दिए थे। 

बता दें कि इस तस्वीर में पाक मंत्री अली जमीन गंडापुर और नईमुल हक दिखाई दिए थे। खबरों की मानें तो अमेरिका के किसी सड़क पर इन दोनों मंत्रियों की यह तस्वीर ली गई थी। 
लोगों ने जमकर उड़ाया मंत्रियों का मजाक
पाक के इन मंत्रियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुकी है। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्‍शन दिए थे। दोनों नेताओं का लोगों ने बहुत मजाक उड़ाया था। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा था कि मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए। 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

गिलगित-बाल्टिस्तान के मंत्री अली अमीन गंडापुर हैं तो वहीं नईमुल हक पीएम इमरान खान के खास सहायक हैं। 1 हजार से ज्यादा लोगाें ने इस तस्वीर को पसंद और वहीं 150 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।