आज के दौरान ऑनलाइन गेमिंग लोगों का लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक का झुकाव आजकल ऑनलाइन गेमिंग की तरफ बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन गेम खेलने में महिलाएं भी पीछे नहीं है और इसी वजह से आजकल ऑनलाइन गेमिंग के जरिए प्यार होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है।
दरअसल, एक फेमस ऑनलाइन गेम के दौरान एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय शख्स से प्यार हो गया। गेम खेलते दोनों का प्यार कुछ इस हद तक परवान चढ़ा कि महिला अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी से मिलने बॉर्डर क्रॉस कर आ गई। नेपाल बॉर्डर के रास्ते महिला भारत की सीमा में दाखिल हुई थी। पाकिस्तान से महिला एनसीआर के ग्रेटर नोएडा अपने लवर से मिलने पहुंची, इसके बाद से ही सभी फरार है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के सचिन की दोस्ती पाकिस्तान की एक शादीशुदा महिला से हो गई गई थी। धीरे –धीरे गेम खेलते हुए फिर दोनों को प्यार भी हो गया। वहीं, महिला ने बताया था कि वो पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है और उसका नाम सीमा है। सीमा शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है।
सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा करके महिला 13 मई को यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची थी। सचिन रबूपुरा की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था और अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका के आने से पहले ही उसने उसके लिए अम्बेडकर मोहल्ले में किराए का एक मकान भी लिया था। मकान मालिक को उसने बताया था कि वो दो दिन बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां रहने आएगा।
एक महिला का बॉर्डर पार से आने की खबर लगते ही पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इस घटना ने सुरक्षा एजेसियों तक को हैरत में डाल दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेसियों सभी की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक अभी महिला मथुरा के आस-पास है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस मथुरा के सारे होटलों में तलाशी कर रही है।