ऑनलाइन गेम पार्टनर से परवान चढ़ा इश्क, 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, अब प्रेमी संग फरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑनलाइन गेम पार्टनर से परवान चढ़ा इश्क, 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, अब प्रेमी संग फरार

ऑनलाइन गेम खेलते हुए भारतीय लड़के से पाक महिला को प्यार हो गया था। जानकारी के मुताबिक महिला

आज के दौरान ऑनलाइन गेमिंग लोगों का लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक का झुकाव आजकल ऑनलाइन गेमिंग की तरफ बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन गेम खेलने में महिलाएं भी पीछे नहीं है और इसी वजह से आजकल ऑनलाइन गेमिंग के जरिए प्यार होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है।
1688371587 default
दरअसल, एक फेमस ऑनलाइन गेम के दौरान एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय शख्स से प्यार हो गया। गेम खेलते दोनों का प्यार कुछ इस हद तक परवान चढ़ा कि महिला अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी से मिलने बॉर्डर क्रॉस कर आ गई। नेपाल बॉर्डर के रास्ते महिला भारत की सीमा में दाखिल हुई थी। पाकिस्तान से महिला  एनसीआर के ग्रेटर नोएडा अपने लवर से मिलने पहुंची, इसके बाद से ही सभी फरार है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के सचिन की दोस्ती पाकिस्तान की एक शादीशुदा महिला से हो गई गई थी। धीरे –धीरे गेम खेलते हुए फिर दोनों को प्यार भी हो गया। वहीं, महिला ने बताया था कि वो पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है और उसका नाम सीमा है। सीमा शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी है।
1688371568 pubggirl
सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा करके महिला 13 मई को यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची थी। सचिन रबूपुरा की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था और अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका के आने से पहले ही उसने उसके लिए अम्बेडकर मोहल्ले में किराए का एक मकान भी लिया था। मकान मालिक को उसने बताया था कि वो दो दिन बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां रहने आएगा।
1688371576 untitled 2 6
एक महिला का बॉर्डर पार से आने की खबर लगते ही पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इस घटना ने सुरक्षा एजेसियों तक को हैरत में डाल दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेसियों सभी की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक अभी महिला मथुरा के आस-पास है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस मथुरा के सारे होटलों में तलाशी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।