पाकिस्तान की गरीबी की चर्चे पड़ोसी देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में है। क्योंकि जब रिपोर्ट में पाकिस्तान की गरीबी के कारण वहां लोगों के खाने के लाले पड़ने जैसी खबरें सामने आती है तो यह सोचे भी क्यों ना। लेकिन पाकिस्तान के सबसे अमीर और मशहूर उद्योगपति शाहिद खान की बेटी शन्ना खान ने यह सारे दावों को गलत साबित करते हुए, 123 करोड़ की दौलत दान कर दी है।
कौन है शन्ना खान?
शन्ना खान पाकिस्तानी कारोबारी शाहिद खान की बेटी है, शाहिद खान जो हमेशा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और कारोबार को लेकर लाइमलाइट में रहते है वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है। वह पाकिस्तान में नहीं रहती फिर पर उनकी जड़े अपने देश से जुड़ी हुई है। बता दें कि शन्ना का जन्म उनके भाई टोनी खान की तरह अमेरिका के इलिनोइस में हुआ, वहीं पढ़ी-बढ़ी और फिर वहीं बस गईं। उन्होंने वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जस्टिन मैककेबे से शादी की। शन्ना की शादी भी खूब चर्चा में रही थी। वहीं अपनी बेटी की शादी की खुशी में शाहिद खान ने पानी की तरह पैस बहाया था। बता दें कि शन्ना खान यूनाइडेट मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर हैं। इसके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है।
दान किए 123 करोड़ रुपये
यूनाइडेट मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर शन्ना खान कारोबार से ज्यादा अपने सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहती हैं। क्योंकि लोगों की मदद करना उन्हें पसंद हैं। इसलिए वे जगुआर फाउंडेशन नाम से एक संस्था चलाती हैं। इस संस्था से सन्ना सामाजिक कामों से जुड़ी रहती है। वहीं नहीं बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़ कर दान करते है। मालूम हो, शन्ना खान का नेटवर्थ करीब 20 करोड़ डॉलर यानी 1650 करोड़ रुपये से अधिक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शन्ना खान और उनके परिवार ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस वेटनरी टीचिंग हॉस्पिटल को इंटीग्रेटेड ऑनकोलॉजी प्रोग्राम शुरू करने के लिए 123 करोड़ का दान दिया था।
जिस कंपनी में किया काम उसे ही खरीदा
वहीं बता दें कि उद्योगपति शाहिद खान के चर्चे तभी से होने शुरु हो गए थे,जब उन्होंने उस कंपनी को खरीदा जहां वे काम करते थे। वे पाकिस्तान के बिजनेस टाइकून हैं। उनका कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। जहां स्पोर्ट्स से जुड़े कई वेंचर्स में उन्होंने निवेश किया है। वहीं शाहिद ने मीडिया कंपनियों में निवेश किया हुआ है । बता दें कि उनका कुल नेटवर्थ 99598 करोड़ रुपये का है।