राफेल खरीदने की औकात नहीं तो पाकिस्तान ने घर में बनाया जुगाड़ु जेट, VIDEO देखकर हंस देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राफेल खरीदने की औकात नहीं तो पाकिस्तान ने घर में बनाया जुगाड़ु जेट, VIDEO देखकर हंस देंगे

पाकिस्तान का देसी फाइटर जेट बना मजाक का पात्र

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने राफेल खरीदने की बजाय देसी फाइटर जेट बनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह जेट लकड़ी और लोहे से बना है और हंसी का पात्र बन गया है। लोग इसे ‘जुगाड़ू जेट’ कहकर मजाक उड़ा रहे हैं।

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है। 7 मई को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। कायर पाकिस्तान भारत के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है। हालांकि भारत का शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम सभी हमलों का नाकाम कर रहा है। भारत के S400 ने पाकिस्तानी मिसाइलों को ड्रोन को मार गिराया है। पंजाब हरियाणा में तो मिसाइलों के टुकड़े मिल रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के देसी फाइटर जेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जी हां, पाकिस्तान के लोगों ने अपना उल्टा दिमाग लगाकर देसी राफेल बना लिया है। पाकिस्तान का यह वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

ये है पाकिस्तान का देसी राफेल

फ्रांस का राफेल तो आसमान में उड़ सकता है, लेकिन पाकिस्तान का ये राफेल गलियों में भी चल सकता है। हरे रंग में रंगा पाकिस्तान के झंडे वाला देसी राफेल कुछ ऐसा है देखने वाले को यकीन ही न हो। सोशल मीडिया पर इसे जुगाड़ू जेट की फोटोज वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ स्थानीय लोग हरे रंग में रंगे इस नकली फाइटर जेट पर चढ़ रहे हैं। इसके ऊपर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है। यह फाइटर जेट लकड़ी और लोहे से बना है। इस जहाज को जंग के लिए तो नहीं लेकिन किसी मेले में इस्तेमाल किया जा सकता है।

लोगों ने इस पर मीम्स और मजेदार प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी है। इस जुगाड़ू जेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लोग पूछ रहे हैं..’क्या यह उड़ता है या खींचा जाता है?’ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और हर कोई अपने-अपने अंदाज में पाकिस्तानी इनोवेशन का मजाक उड़ा रहा है।

कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे लोग

वीडियो को ll_hardik_pandya_fc_ll नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…भारत की थ्रेशर मशीनें इससे अच्छी हैं। दूसरे यूजर ने लिखा…मेरी साइकिल इससे तेज चलती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…युद्ध खत्म हो गया है, मस्ती-मजाक बंद नहीं होने चाहिए, पाकिस्तान में कैसे लोग हैं।

‘दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए’,
Kangana Ranaut ने कही पाकिस्तान के खात्मे की बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।