पाक हिंदू बोले, मोदी के पीएम बनने से राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक हिंदू बोले, मोदी के पीएम बनने से राहत

NULL

हरिद्वार : भारत भ्रमण के आखिरी चरण में हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शदाणी आश्रम पहुंचे पाकिस्तानी हिंदुओं का कहना है कि दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए फ्री वीजा व्यवस्था शुरू होनी चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोग बिना किसी बंधन के आपस में मिल सकेंगे। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली भी खूब भा रही है। कहते हैं, जबसे मोदी भारत के पीएम बने हैं, पाक आवाम काफी राहत महसूस कर रहा है। पाकिस्तानी हिंदुओं का 285 सदस्यीय दल करीब एक माह की धार्मिक यात्रा पर गत आठ मार्च को बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचा था। पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, अमरावती आदि स्थानों का भ्रमण करने के बाद शुक्रवार को यह दल हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शदाणी आश्रम पहुंचा।

इस दौरान बातचीत में दल के सदस्य दयाराम किशोर ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे इंसान हैं और उनकी कार्यशैली को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा है। इस संबंध में सतीश कुमार ने बताया कि एक माह के दौरान उन्हें तनिक भी अहसास नहीं हुआ कि वह अपने देश में नहीं हैं। भारत से उनकी आत्मा जुड़ी हुई है। पाक नागरिक सुथामू का कहना था कि दोनों मुल्कों के बीच तनाव से बड़ा दुख होता है। लेकिन, उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अमन-चैन जरूर स्थापित होगा। बुजुर्ग पोपट लाल ने बताया कि वह 2007 और फिर 2010 में भी भारत की यात्रा कर चुके हैं।

लेकिन, इस बार अलग ही अनुभव हो रहा है। उन्होंने दोनों मुल्कों के बीच वीजा व्यवस्था खत्म किए जाने की जरूरत भी बताई। शीतल दास, गुरदास, बाहयन, अनीता आदि कहते हैं, हमारी आत्मा भारत से जुड़ी हुई है। हमारी भाषा-बोली, रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति एक समान है। इसलिए बार-बार भारत आने को मन करता है। लेकिन, कुछ पाबंदियों के चलते कदम ठिठक जाते हैं। बताया कि हरिद्वार में मां गंगा, मां चंडी देवी व मां मंसा देवी के दर्शन कर वह धन्य हो गए हैं। मौका मिला तो आगे भी जरूर आएंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।