Pasta Order करना पड़ा दो जुड़वां बहनों के लिए महंगा, Bill देखकर फटी रह गई आंखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pasta Order करना पड़ा दो जुड़वां बहनों के लिए महंगा, Bill देखकर फटी रह गई आंखें

ये मामला ठगी से जुड़ा है जिसमें ट्रिप के दौरान फ्रांस में गई जुड़वां बहनों को अपने साथ ठगी महसूस होता है, उन्होंने एक सामान्य -सी डिश खाई और उसके बदले उन्हें 42 हज़ार रुपये का भारी-भरकम चूना लग गया। जिसे देखकर दोनों बहनों की आंखें फटी की फटी रह गई।

समय मिलते ही अक्सर हमारे दिमाग में घूमने जाने का प्लेन आता है। हम घूमने-टहलने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। हालांकि हम सभी के साथ ऐसा होता ही है, वहां ऐसी कई डिशेज मिल जाती है जिनकी खूब तारीफ की जाती है ऐसे में लोग उस डिश को ट्राई जरूर करते हैं। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी है कि उन्हें वहां की खास डिश खाना ही फर्स्ट चॉइस होता है। हालांकि कई बार ऐसे धोखे हो जाते हैं कि ज़िंदगी भर याद रह जाए।

k 2FPhoto 2FRecipe 20Ramp 20Up 2F2021 09 Seafood Pasta 2FCrosstester photo2 WEB 02

रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन के विस्कॉन्सिन की रहने वाली जुड़वां बहनों के साथ भी कुछ ऐसा हुआ की, जो शायद ही कभी भूल पाएं। दरअसल जब जुड़वां बहनें फ्रांस घूमने के लिए जाते हैं तो वहां वह एक पास्ता ऑर्डर करते हैं जो उनके लिए काफी महंगा पढ़ जाता है। जब उन्हें ऑर्डर का बिल मिलता है तो उनकी आंखे फटी की फटी रह जाती है। उन्हें इतने ज्यादा बिल के आने की उम्मीद नहीं थी। ये अमाउंट उनकी कल्पना से कहीं ज्यादा ऊपर था।

seafood pasta with tuscan hot oil xl r 200505 35f32c674ef94ded8779227003a9c8e0

लड़कियों का नाम Cassidy और Leah Armbruster है और वे ट्रैवेल एनफ्लुएंसर्स हैं। वे अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्रांस घूमने गई हुई थीं। वे एक नाव पर गईं और उन्होंने अपने लिए लोबस्टर पास्ता यानि एक तरह के समुद्री जीव के साथ पास्ता का कॉम्बिनेशन ऑर्डर किया। बहनों ने बताया कि वो कुछ भी मंगवाना नहीं चाहते थे। फिर उन्होंने दो-चार ऑप्शन के बाद एक दोस्त के कहने पर सीफूड के साथ पास्ता ऑर्डर किया। उन्हें लगा कि पास्ता सामान्य रेट का ही होगा लेकिन जब एक घंटे बाद उनका ऑर्डर आया तो हालत बिगड़ गई। अमाउंट थोड़ा-मोड़ा प्राइस नहीं बल्कि करीब 42 हज़ार रुपये था। काफी देर तक बहस करने के बाद आखिरकार उनके एक दोस्त ने ये बवाल खत्म करने के लिए बिल दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।