इन तरीकों से संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके बढ़ाएं अपनी खूबसूरती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन तरीकों से संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

आप संतरे के छिलके को फालूत का समझकर यूं ही फेंक देती होंगी। लेकिन अगर आप ऐसा करते

आप संतरे के छिलके को फालूत का समझकर यूं ही फेंक देती होंगी। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो अब आप ये दोबारा से ऐसी गलती न करें। जी हां आप जिस छिलके को बेकार समझकर कूड़े में डाल देती हैं। तो आपको बता दें कि वह आपकी खूबसूरती बढ़ाने का एक अचूक उपाय है। 
1559819582 orange mandarine
संतरे के छिलके के पाउडर से आप गोरी रंगत पाने से लेकर और भी कई तरीकों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको संतरे के छिलकों को धूप में सूखाकर इसका पाउडर बनना होगा। इसके बाद आप इसे किसी जार में स्टोर करके रख लें। तो आइए जानते हैं कैसे बढाई जा सकती है इससे अपनी खूबसूरती।
1559819589 orange

संतरो के छिलकों के फायदे

चेहरे को गोरा करने के लिए 1 बड़े चम्मच में संतरे के छिलके का पाउडर लें। इसमें पर्याप्त मात्रा में दही और गुलाबजल मिला लें। इसे चेहरे पर समान तरीके से लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
1559819597 mandarinorange
संतरे के छिलकों में पाए जाने वाले विटामिन सी पिंपल की परेशानी को दूर करता है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में पर्याप्त मात्रा में शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल वाले हिस्से पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। दिन में कम से कम दो से तीन बार ऐसा करें।
संतरे के छिलके के पाउडर से आप खुद का स्क्रब तैयार कर सकती है। इसके लिए आपको पाउडर थोड़ा बहुत दरदरा रखना होगा। आप अपने हिसाब से एक कटोरी में संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें गुलाबजल मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम दो मिनट तक स्क्रब करें। 
1559819674 lemon peels1
संतरो के छिलकों में मौजूद विटामिन सी दाग-धब्बों की समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद करता है। इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में नींबू का रस मिलाएं और दाग-धब्बों वाले एरिया पर लगा लें। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। ध्यान रखें अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो इसका इस्तेमाल आप न करें। 
1559819729 2018 jul 31 16 38 52 নিয়ন্ত্রনে থাকবে ত্বকের তৈলাক্ততা
संतरे के छिलकों का पाउडर तैलीय त्वचा की परेशानी को खत्म करने में भी असरदार होता है। ये चेहरे से एक्सेस ऑयल को खत्म करकर त्वचा को साफ करता है। 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में पर्याप्त मात्रा में गुलाबजल मिला लें और इसको चेहरे पर अप्लाई करें। सूखने के बाद इसे धो लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।