नये साल पर खोले अपनी किस्मत का ताला,हो जाएंगे मालामाल, हर दिन होगी पैसो की बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नये साल पर खोले अपनी किस्मत का ताला,हो जाएंगे मालामाल, हर दिन होगी पैसो की बारिश

आज हम आप को बताएंगे ताले चाबी का एक चमत्कारी उपाय जिसे करने से खुल जाएगा आपकी बंद

नया साल बस आने ही वाला है ऐेसे मे हम में से हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश रहती है कि नया साल खुशियों की सौगात लेकर आए।  अधूरे पड़े कार्य पूरे हो जाएं, नौकरी में कामयाबी मिले, बिजनेस बुलंदिया छुए और पारिवारिक मोर्चे पर साल बढ़िया निकले। अच्छे दिन आएं। आज हम आप को बताएंगे ताले चाबी का एक चमत्कारी उपाय जिसे करने से खुल जाएगा आपकी बंद किस्मत का ताला।
1672413866 copy
घर में पैसे को लेकर कलह बना रहता हो तो कुछ उपया अवश्य करनी चाहिए। आज हम ताले चाभी का टोटका बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपके बंद किस्मत का ताला खुल जायेगा।
अगर आपको रात में खराब सपने आते हैं या फिर भयभीत होकर आपकी नींद टूट जाती है, तो आपको रात में सोने से पहले अपनी तकिया के नीचे ताला रखना चाहिए।इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि ताला बंद होना चाहिए और ताले के साथ उसकी चाभी न रखें। ऐसा नियमित करने पर आपको लाभ नजर आएगा। एक सप्ताह के बाद उस ताले को किसी को दान कर दें।
1672413887 2
इस उपाय को अपनाने के लिए आप सबसे पहले शुक्रवार के दिन किसी ताले की दुकान पर जाये और वहां से आप लोहे या स्टील का ताला ख़रीदे।लेकिन ध्यान रखे कि ताला बंद हो। अगर दुकानदार आपको ताला खोल कर दिखने के लिए बोले तो आप दुकानदार को भी उसे खोलने न दे, और न ही आप खोले। आप बस उस बंद ताले को खरीद कर अपने घर ले आये। इसके बाद आप उस ताले को एक डिब्बे में रख ले और शुक्रवार की रात को ही आप उस ताले को अपने सोने वाले कमरे में अपने बिस्तर के पास रख ले। फिर आप अगले दिन शनिवार को सुबह जल्दी उठ कर स्नान करने के बाद उस ताले को बिना खोले अपने साथ ले जाकर किसी मंदिर या फिर किसी देवस्थान पर रख आये। आप इस बात का ध्यान जरुर रखे की एक बार ताला रखने के बाद आप पीछे मुड़ कर दुबारा ताले को दिखने की कोशिश न करे और ताले को रखने के बाद कुछ बोले बिना ही अपने घर वापस लौट आये।
ऊपर दिए उपाय में बंद ताला आपकी बंद किस्मत को दिखा रहा है, और उसे मंदिर में रखने का अर्थ है कि आप अपनी बंद किस्मत को ईश्वर के चरणों में रख रहे हो और अपने विश्वास और श्रध्दा से आप ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हो कि वे आपकी बंद किस्मत के तालो को जल्दी ही खोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।