सिर्फ घर की 1 रोटी,पैसों के अभाव और गृह क्लेश दोनों को कर देगी छुमंतर,इस जगह बना कर रखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ घर की 1 रोटी,पैसों के अभाव और गृह क्लेश दोनों को कर देगी छुमंतर,इस जगह बना कर रखें

रोटी से जुड़े टोटके और ज्योतिष उपाय विशेष लाभ दिलाते हैं। धन लाभ और सफलता प्राप्त करने के

रोटी ना सिर्फ इंसान की भूख मिटाती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में रोटी से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। इन्हे अपनाकर व्यक्ति कई समस्याओं से छुटकारा पा सकता है। रोटी के उपाय आजमाने से ना सिर्फ राहु-केतु को शांत किया जा सकता है, बल्कि घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव को बढ़ा सकते हैं।इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
1684500143 roti2
काम नहीं बनता या बनते बनते रुक जाता है तो ताजी या बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं। 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से राहु दोष दूर होता है।
1684500273 roti4
घर में लड़ाई-झगड़ा  हो तो कुंडली में पितृ दोष होता है तो अमावस्या के दिन दो रोटी और चावल की खीर बनाएं। अब रोटी में खीर रखकर इसे कौए को खिलाएं। 
कई बार जब बच्चों को नजर लग जाती है, तो इस कारण वो ठीक से खाना नहीं खा पाते हैं। ऐसे में रोटी का यह उपाय उसके नजर दोष को दूर कर सकता है। इसके लिए आप रोटी लें और उस पर गुड़ का एक टुकडा रख दें। फिर इसे बच्चे के ऊपर से तीन बार घुमा दें। अब गुड़ समेत रोटी काले कुत्ते को खिला दें।ऐसा करने से बच्चे को लगी नजर दूर हो जाएगी।
1684500290 roti3
आपके जीवन में परेशानियां कम नहीं हो रही हैं, तो रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें शक्कर मिलाकर चीटियों को खिलाएं।इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और आपके काम सफल होंगे।
अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है, तो टोटका आपके लिए कारगर रहेगा।इसके लिए रोटी के डिब्बे में से नीचे से तीसरे नंबर की रोटी लें।इसके बाद बीच वाली उंगली और अंगूठे के पास वाली उंगली को एक साथ तेल की कटोरी में डालकर रोटी पर दोनों उंगलियों से एक साथ लाइन खींच दें और फिर दो रंग के काले कुत्ते को रोटी डाल दें। इस उपाय को आप गुरुवार और रविवार को करें। इससे करियर की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
1684500369 roti5
हर दिन सुबह रोटी बनाते समय पहली रोटी बनाकर अलग रख दें।इसके चार टुकड़े कर दें. इन टुकड़ों पर गुड़ या चीनी रखें।अब पहला टुकड़ा गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए के लिए और चौथे टुकड़े को किसी चौराहे पर चुपचाप रख दें। ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।