रोटी ना सिर्फ इंसान की भूख मिटाती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में रोटी से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। इन्हे अपनाकर व्यक्ति कई समस्याओं से छुटकारा पा सकता है। रोटी के उपाय आजमाने से ना सिर्फ राहु-केतु को शांत किया जा सकता है, बल्कि घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव को बढ़ा सकते हैं।इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
काम नहीं बनता या बनते बनते रुक जाता है तो ताजी या बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं। 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से राहु दोष दूर होता है।
घर में लड़ाई-झगड़ा हो तो कुंडली में पितृ दोष होता है तो अमावस्या के दिन दो रोटी और चावल की खीर बनाएं। अब रोटी में खीर रखकर इसे कौए को खिलाएं।
कई बार जब बच्चों को नजर लग जाती है, तो इस कारण वो ठीक से खाना नहीं खा पाते हैं। ऐसे में रोटी का यह उपाय उसके नजर दोष को दूर कर सकता है। इसके लिए आप रोटी लें और उस पर गुड़ का एक टुकडा रख दें। फिर इसे बच्चे के ऊपर से तीन बार घुमा दें। अब गुड़ समेत रोटी काले कुत्ते को खिला दें।ऐसा करने से बच्चे को लगी नजर दूर हो जाएगी।
आपके जीवन में परेशानियां कम नहीं हो रही हैं, तो रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें शक्कर मिलाकर चीटियों को खिलाएं।इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और आपके काम सफल होंगे।
अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है, तो टोटका आपके लिए कारगर रहेगा।इसके लिए रोटी के डिब्बे में से नीचे से तीसरे नंबर की रोटी लें।इसके बाद बीच वाली उंगली और अंगूठे के पास वाली उंगली को एक साथ तेल की कटोरी में डालकर रोटी पर दोनों उंगलियों से एक साथ लाइन खींच दें और फिर दो रंग के काले कुत्ते को रोटी डाल दें। इस उपाय को आप गुरुवार और रविवार को करें। इससे करियर की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
हर दिन सुबह रोटी बनाते समय पहली रोटी बनाकर अलग रख दें।इसके चार टुकड़े कर दें. इन टुकड़ों पर गुड़ या चीनी रखें।अब पहला टुकड़ा गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए के लिए और चौथे टुकड़े को किसी चौराहे पर चुपचाप रख दें। ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।