‘कांदा एक्सप्रेस’ से होगी प्याज की डिलेवरी, कम होंगे प्याज के दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कांदा एक्सप्रेस’ से होगी प्याज की डिलेवरी, कम होंगे प्याज के दाम

सरकार ने पहली बार प्याज भेजने के लिए ‘कांदा एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू की है

9eabd2c8fe08142663f410d7fb9be8e3

सरकार ने पहली बार प्याज भेजने के लिए ‘कांदा एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू की है

f89368e40bc39e3917277d8f45b13d4b

यह ट्रेन महाराष्ट्र से दिल्ली प्याज लेकर आएगी, जिससे दामों पर काबू पाया जा सके 

6d2f26394a0e6d24342f5e740f86e046

यह पहली बार है जब प्याज को ट्रेन से डिलिवर किया जा रहा है, जिससे पैसे और समय की बचत होगी

c9ca646c911a1eab416c7cdde4d48e95

20 अक्टूबर को ‘कांदा एक्सप्रेस’ दिल्ली पहुंचेगी, जहां प्याज 35 रुपये प्रति किलो में बेचा जाएगा

5df46ea1a3990ebcac53389ef5f97991

दिल्ली के अलावा, लखनऊ, वाराणसी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी प्याज इसी तरह भेजा जाएगा 

ffc8f91b336e90bcbf34d55f5fb6b28c

प्याज को खराब होने से बचाने के लिए सरकार सीलबंद कंटेनरों में भेजने की योजना बना रही है 

e77b2d3849533498bca58d42e65a7f6f

रेलवे से प्याज भेजने पर सरकार को 13.80 लाख रुपये की बचत होगी 

044eccdbbd2063acc6f8832b2abf8e03

सरकार सस्ते प्याज को मोबाइल वैन, दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच रही है, ताकि त्योहारों पर राहत मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।