सरकार ने पहली बार प्याज भेजने के लिए ‘कांदा एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू की है
यह ट्रेन महाराष्ट्र से दिल्ली प्याज लेकर आएगी, जिससे दामों पर काबू पाया जा सके
यह पहली बार है जब प्याज को ट्रेन से डिलिवर किया जा रहा है, जिससे पैसे और समय की बचत होगी
20 अक्टूबर को ‘कांदा एक्सप्रेस’ दिल्ली पहुंचेगी, जहां प्याज 35 रुपये प्रति किलो में बेचा जाएगा
दिल्ली के अलावा, लखनऊ, वाराणसी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी प्याज इसी तरह भेजा जाएगा
प्याज को खराब होने से बचाने के लिए सरकार सीलबंद कंटेनरों में भेजने की योजना बना रही है
रेलवे से प्याज भेजने पर सरकार को 13.80 लाख रुपये की बचत होगी
सरकार सस्ते प्याज को मोबाइल वैन, दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच रही है, ताकि त्योहारों पर राहत मिल सके