कहीं आप भी एकतरफा प्यार में कर रहे हैं अपना समय बर्बाद, इन संकेतों को जानकर बना लें दूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कहीं आप भी एकतरफा प्यार में कर रहे हैं अपना समय बर्बाद, इन संकेतों को जानकर बना लें दूरी

प्यार की शुरुआत आजकल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता है वैसे-वैसे रिश्ते एक फीकापन

प्यार की शुरुआत आजकल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता है वैसे-वैसे रिश्ते एक फीकापन आने लगता है। ऐसा कई बार देखने को मिला है कि जहां पार्टनर के प्रति आपका प्यार दिन प्रतिदिन बढ़ता है तो वहीं आपके लिए आपके पार्टनर का प्यार कम होना शुरु हो जाता है।
1569589474 love couple
इस तरह से आपके रिश्ते में एकतरफा प्यार ही रह जाता है। इंसान को अंदर से एकतरफा प्यार बिल्कुल खोखला कर देता है। आप किसी के साथ प्यार वाले रिश्ते में हैं तो कुछ बातें हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। ऐसा तो नहीं आप भी एकतरफा प्यार के शिकार हो गए हों। चलिए हम आपको एकतरफा प्यार की कुछ आदतों के बारे में बताते हैं। 
1. भावनाएं खत्म होना

1569589528 feelings finish
हर रिश्ते में भावनाएं बहुत अहम होती हैं। कोई भी रिश्ता बिना भावनाओं के आगे नहीं बढ़ता है। अगर आप भी किसी सी रिश्ते में हैं जहां भावनाओं की बिल्कुल भी कद्र नहीं हो रही या अपने पार्टनर की तरफ आप कुछ खास फील नहीं कर रहे तो इसका यह मतलब है कि आपको रिश्ता अब एकतरफा बन चुका है। 
2. बेवजह लड़ना

1569589618 fight
यह तो हम सबको पता है जहां पर प्यार होता है वहां पर तकरार जरूर होती है। अगर किसी रिश्ते में यह तकरार बेवजह से होना शुरु हो जाए तो आपका पार्टनर आपके साथ इस रिश्ते को खत्म करना चाहता है। अब वह आपके साथ नहीं रहना चाहता। कई बार देखा गया है जब किसी को अपने पार्टनर से पीछा छोड़ाना होता है तो वह बेवजह की लड़ाई करना शुरु होता है। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसा हो रहा है तो समझ जाए अब आप उनकी जिंदगी में वो खास जगह खो चुके हैं। 
3. किसी भी बात के लिए खुद पहल करना

1569589785 looking at someone up and down.
अगर हर चीज की पहल अपने रिश्ते में आप ही करते हैं। प्यार की बातें हो या कहीं घूमने जाने की बातें हो अगर यह सब आप ही शुरु करते हैं तो समझ जाइए आपके रिश्ते में कुछ नहीं बचा है। आपको रिश्ता खत्म हो गया है और आपका प्यार एकतरफा हो चुका है। 
4. कुछ ऐसे ख्याल मन में आना

1569589841 couple
आपको भी अगर ऐसा लगता है कि जितना प्यार आप अपने पार्टनर से करते हैं और बदले में आपको उसका आधा भी प्यार नहीं मिल रहा तो समझ जाइए आपका प्यार एकतरफा हो गया है। कई बार पार्टनर अपनी भावनाएं बताना भी जरूरी नहीं समझते हैं जिसकी वजह से आप दुखी और पेरशानी रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।