एक ग्राम की गोल्डफिश के पेट में हो गया था ट्यूमर, 40min की सर्जरी पर 9000 रुपये हुए खर्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक ग्राम की गोल्डफिश के पेट में हो गया था ट्यूमर, 40min की सर्जरी पर 9000 रुपये हुए खर्च

इंग्लैंड के ब्रिस्टस के वेट्स वेटरनरी अस्पताल में एक ग्राम की छोटी सी मछली के पेट से डॉक्टरों

इंग्लैंड के ब्रिस्टस के वेट्स वेटरनरी अस्पताल में एक ग्राम की छोटी सी मछली के पेट से डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाला है। इस मछली का यह ऑपरेशन करीब 40 मिनट तक चला जिसके बाद उसके पेट से ट्यूमर डॉक्टरों ने निकाल दिया। इसी के साथ ही दुनिया की सबसे छोटी मरीज यह मछली सर्जरी कराने वाली बन चुकी है। 
1569151543 gold fish
बता दें कि मोली प्रजाति की गोल्ड फिश यह मछली है। खबरों की मानें तो महज 89 रूपए की कीमत इस छोटी सी मछली की है लेकिन करीब 9000 रुपए इस मछली के ऑपरेशन में खर्चा हुआ है। 
1569151628 gold fish operation
बता दें कि जिस अस्पताल में मछली की सर्जरी हुई है उसमें पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ इनका भी आपॅरेशन हो चुका है। सोन्या माइल्स इस अस्पताल में काम करती हैं उन्होंने बताया कि, इस गोल्ड फिश के मालिक को कुछ हफ्ते पहले ही उनके पड़ोसी ने तोहफे में दी थी। 
1569151869 snake operation
पहले तो सब सही चल रहा था लेकिन मछली के पेट के निचले हिस्से में कुछ दिनों के बाद ही एक गांठ बन गई। उसके बाद गोल्ड फिश का मालिक अस्पताल उसे लेकर गया वहां पर उसका ऑपरेशन तत्काल में करना पड़ा। 
1569151711 gold fish
मीडिया को ऑपरेशन के बारे में बताते हुए सोन्या माइल्स ने कहा कि एक कंटेनर में पहले मछली को डाला गया। उसके बाद जब वह शांत हुई तब उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। मछली के पेट में जो ट्यूमर था उसे मुंह की नली से निकाला गया। 
1569151884 gold fish
ऑपरेशन करने के बाद वाटरप्रूफ पेस्ट से मछली के पेट को बंद कर दिया गया और ऑक्सीजन युक्त पानी में कुछ देर के बाद मछली को डाल दिया गया। बता दें कि मछली के साथ जब सब कुछ ठीक रहा तो उसे डिस्चार्ज भी अस्पताल से कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।