इंग्लैंड के ब्रिस्टस के वेट्स वेटरनरी अस्पताल में एक ग्राम की छोटी सी मछली के पेट से डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाला है। इस मछली का यह ऑपरेशन करीब 40 मिनट तक चला जिसके बाद उसके पेट से ट्यूमर डॉक्टरों ने निकाल दिया। इसी के साथ ही दुनिया की सबसे छोटी मरीज यह मछली सर्जरी कराने वाली बन चुकी है।
बता दें कि मोली प्रजाति की गोल्ड फिश यह मछली है। खबरों की मानें तो महज 89 रूपए की कीमत इस छोटी सी मछली की है लेकिन करीब 9000 रुपए इस मछली के ऑपरेशन में खर्चा हुआ है।
बता दें कि जिस अस्पताल में मछली की सर्जरी हुई है उसमें पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ इनका भी आपॅरेशन हो चुका है। सोन्या माइल्स इस अस्पताल में काम करती हैं उन्होंने बताया कि, इस गोल्ड फिश के मालिक को कुछ हफ्ते पहले ही उनके पड़ोसी ने तोहफे में दी थी।
पहले तो सब सही चल रहा था लेकिन मछली के पेट के निचले हिस्से में कुछ दिनों के बाद ही एक गांठ बन गई। उसके बाद गोल्ड फिश का मालिक अस्पताल उसे लेकर गया वहां पर उसका ऑपरेशन तत्काल में करना पड़ा।
मीडिया को ऑपरेशन के बारे में बताते हुए सोन्या माइल्स ने कहा कि एक कंटेनर में पहले मछली को डाला गया। उसके बाद जब वह शांत हुई तब उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। मछली के पेट में जो ट्यूमर था उसे मुंह की नली से निकाला गया।
ऑपरेशन करने के बाद वाटरप्रूफ पेस्ट से मछली के पेट को बंद कर दिया गया और ऑक्सीजन युक्त पानी में कुछ देर के बाद मछली को डाल दिया गया। बता दें कि मछली के साथ जब सब कुछ ठीक रहा तो उसे डिस्चार्ज भी अस्पताल से कर दिया गया।