एक समय पर दुनिया कि सबसे मोटी लड़की में से एक थी ये महिला, अब सीधा 3 हाथी के बच्चों जितना कम कर चुकी हैं वजन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक समय पर दुनिया कि सबसे मोटी लड़की में से एक थी ये महिला, अब सीधा 3 हाथी के बच्चों जितना कम कर चुकी हैं वजन!

इन दिनों सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे मोटी महिला के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें छाई हुई है इन

आज के समय में फिटनेस का महत्व और भी दोगुना हो चूका हैं. जहा पहले लोग सेहत का ध्यान सिर्फ पतले होने के लिए रखा करते थे वही आज लोग अपनी हेल्थ का ध्यान बिमारी से बचने के लिए भी करते हैं. अगर आज थोड़ा सा भी वज़न बढ़ जाये तो लोगो को बीमारी लगने का डर सताने लग जाता हैं. आज हर किसी को फिट रहने की अहमियत पता है. लॉकडाउन में जब लोग घरों में बंद हो गए थे, तब कई लोगों ने वेट गेन कर लिया था. 
1689484103 pay catrina raiford weight loss
दस से बारह किलो कम करने में ही इंसान की हवा टाइट हो जाती है. ऐसे में जरा उस शख्स के बारे में सोचिये, जिसने अपना वजन कई सौ किलो कम कर लिया हो. हम मजाक नहीं कर रहे. हम बात कर रहे हैं कभी दुनिया की सबसे मोटी महिला रही कटरीना की. कटरीना का वजन कभी चार सौ किलो से भी अधिक था. लेकिन अब उसने अपना वेट घटा लिया है.
1689484119 2d8e122000000578 3278952 image m 52 1445250289794
कटरीना रेफोर्ड को कभी दुनिया की सबसे मोटी महिला का टाइटल मिला था. अभी कटरीना ने करीब 304 किलो वजन कम कर लिया है. ये हाथी के तीन बच्चों जितना वजन है. उसके कायाकल्प को देखकर हर कोई हैरान है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इस महिला ने अपना इतना वजन घटा लिया है. आइये आपको बताते हैं कि इस वेट लॉस के लिए कटरीना को कितना स्ट्रगल करना पड़ा. साथ ही वजन कम करने के बाद उसका कैसे कायाकल्प हो गया.
बिस्तर से उठना तक था मुश्किल
1689484145 pay catrina raiford weight loss (1)
कटरीना ने अपना वेट लॉस लोगों के साथ शेयर किया. कभी उसका वजन चार सौ किलो के पार था. तब उसे उठने में भी दिक्कत होती थी. मात्र नौ साल की उम्र से ही कटरीना को अपने वजन के कारण दिक्कत होती थी. तब से ही कटरीना फ़ास्ट फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक्स और पिज्जा खाकर अपना दिन निकालती थी. इस वजह से धीरे-धीरे उसका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. एक ऐसा समय आया जब कटरीना चलने में भी असमर्थ हो गई. जब डॉक्टर्स ने बताया कि उसके वजन की वजह से उसकी जान जा सकती है तब कटरीना ने वेट घटाने का फैसला किया.
बुलडोजर से पहुंचाया गया था अस्पताल
1689484179 worlds fattest woman 1
फ्लोरिडा की रहने वाली कटरीना जब 47 साल की थी, तब उसकी हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक हो गई थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना था. लेकिन मुसीबत ये थी कि उसे हॉस्पिटल कैसे ले जाएं? इसके लिए कटरीना के घर को तोडना पड़ा और उसे बुलडोजर से उठाया गया. पहले सर्जरी और बाद में डाइट और एक्सरसाइज से कटरीना ने तीन सौ से अधिक वजन घटा लिया. आज कटरीना ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर दिया है. हालांकि, वेट लूज करने की वजह से उसकी बॉडी में काफी लूज स्किन आ गए हैं. लेकिन अब कटरीना सर्जरी से इस स्किन से भी छुटकारा पाने की तैयारी में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।