वैलेंटाइन डे का दिन प्यार करने वालों के लिए काफी खास होता है। इस दिन कपल एक दूसरे के लिए स्पेशल महसूस कराने के लिए कई दिनों पहले से ही इसकी तैयारियां शुरु कर देते हैं। इस दिन कपल एक दूसरे के साथ डेट पर जाते हैं। एक दूसरे को तोहफे देते हैं। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो आपने भी यह दिन कभी न कभी तो मनाया ही होगा। बीते कुछ दिनों से चुकि वैलेंटाइन वीक चल रहा था, इसलिए सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे थे। इसी बीच एक अनोखा मामला सामने आया है।
लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड से लिया कमाल का बदला
हाल के वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक डिलीवरी बॉय कुछ पिज्जा के डिब्बे लेकर एक फ्लैट की ओर जा रहा है। ऐसे करके फ्लैट के बाहर काफी सारे पिज्जा के डिब्बे इकठ्ठे हो जाते हैं। लेकिन ट्विस्ट ये है कि पिज्जा के इतने सारे डिब्बे फ्लैट में रहने वाले शख्स ने नहीं बल्कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ऑर्डर किया था। इतना ही नहीं लड़की ने ये सभी पिज्जा ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ किए थे। लड़की ने ऐसा एक्स बॉयफ्रेंड से अपने ब्रेकअप का बदला लेने के लिए किया।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @naughtyworld (instagram)
वायरल वीडियो को @naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में वीडियो की जानकारी देते हुए लिखा है, “आयुषी रावत नाम की लड़की जिसकी उम्र 24 साल है और गुड़गांव में रहती है, उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर COD (कैश ऑन डिलीवरी) पर 100 पिज्जा भेज दिए।” वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। साथ ही यूजर्स इसपर अपने विचार भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बढ़िया काम किया।” दूसरे ने लिखा, “मैं भी ऐसा ही कर देती हूं।” वहीं बाकियों ने हंसने वाली इमोजी शेयर की।