Weird Crime Story: पति-पत्नी का एक ऐसा रिश्ता हैं जिसकी नीव ही सिर्फ विशवास पर टिकी होती हैं. अगर ये विश्वास ही डगमगा जाये तो इनका रिश्ता भी ज़्यादा लम्बा नहीं टिक पाता हैं. आपने कई बार सुना होगा कि पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. नदी में फेंक दिया. मगर आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. मैक्सिको में एक शख्स ने मामूली बात पर बीवी की हत्या कर दी. उसके शरीर के साथ वह हाल किया कि सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. लोग उसे प्यूब्ला का नरभक्षी कहकर बुला रहे हैं.
मैक्सिको पुलिस ने 2 जुलाई को अल्वारो नाम के इस शख्स को घर से गिरफ्तार किया. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो देखकर दंग रह गई. उसने छेनी हथौड़ी से पत्नी मारिया मोंटसेराट की शरीर के टुकड़े टुकड़े कर डाले थे. उन्हें बैग में भर दिया था. इतना ही नहीं, दिमाग काटकर खा गया और खोपड़ी को ऐशट्रे के रूप में इस्तेमाल कर रहा था. जब इसकी वजह पूछी गई तो उसने बताया कि सांता मुएर्टे नाम की महिला और शैतान ने उसे ऐसा करने का आदेश दिया था. बता दें कि सांता मुएर्टे मैक्सिको में देवता के रूप में पूजी जाती हैं, जो देखने में कंकाल की तरह नजर आती हैं. अमेरिका-कनाडा समेत कई देशों में इनके लाखों भक्त हैं.
बेटी से कहा, ‘तुम्हारी मां को मार दिया लाश ले जाओ’
अल्वारो इतना बेखौफ था कि कत्ल करने के बाद उसने शरीर का कुछ हिस्सा पीछे एक गड्ढे में फेंक दिया और बाकी को प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर दिया. हत्या के 2 दिन बाद उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, मैंने तुम्हारी मां को मार दिया है. उसका शव बैग में है, आकर ले जाओ. मारिया की मां ने बताया कि अल्वारो बीवी को शक की निगाह से देखता था. जब वह नहाती थी तो जासूसी करता था. लेकिन मेरी बेटी वर्षों से यह हिंसा सह रही थी. अल्वारो एक बिल्डर था और शराब व नशीली दवाओं का आदी था. जब मारिया रोकती थी तो वह मारपीट करने लगता था.
काला जादू भी करता था परिवार
लोगों के मुताबिक, दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर सांता मुएर्टे की पूजा के बारे में पोस्ट करते थे. पुलिस को कथित तौर पर उनके घर में एक काले जादू की वेदी भी मिली. पीड़ित परिवार अभी तक मारिया मोंटसेराट को सुपुर्द-ए-खाक नहीं कर पाया है क्योंकि पुलिस अभी भी उसके कुछ अवशेषों की तलाश कर रही है. इनका डीएनए परीक्षण भी किया जाना है. मारिया की मां ने कहा, मुझे उसकी लाश तो दे दो ताकि उसे दफना सकूं. उचित विदाई दे सकूं. मैं यही चाहती हूं, और उसे आज़ाद न होने दूं क्योंकि मेरा मानना है कि कोई भी मां नहीं चाहेगी कि उसकी बेटी को टुकड़ों में उसके पास भेजा जाए.