अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर Dog यूनिट ने भी जवानों के साथ किया योग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर Dog यूनिट ने भी जवानों के साथ किया योग

21 जून को भारत के साथ दुनिया भर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस केंद्र

21 जून को भारत के साथ दुनिया भर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस केंद्र सरकार के साथ तमाम राज्य सरकारों ने भी योग के कार्यक्रम करके मनाया। भारतीय सेना की डॉग यूनिट ने भी योग दिवस वाले दिन योग करके लोगों को प्रभावित किया है। कुत्तों को योग करते हम सब ने कम नहीं देखा है। 
1561125438 army dog unit 2

योग किया घोड़ों और कुत्तों के साथ

अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की ओटीएस लोहितपुर टुकड़ी ने भी अपने कुत्तों और घोड़ाां के साथ योग किया। 
1561125246 screenshot 12

योग किया जब आर्मी डॉग यूनिट ने

डिफेन्स स्पोकसपर्सन ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें पोस्ट की और उन तस्वीरों में आर्मी डॉग यूनिट योग कर रहे थे। इन तस्वीरों के साथ कैप्‍शन में लिखा था, योगा डे 2019 के लिए योग का अभ्यास करती आर्मी डॉग यूनिट।
1561125220 screenshot 11

सिर्फ इंसान नहीं करते हैं योग

1561125283 screenshot 13
1561125309 screenshot 14
1561125331 screenshot 15
1561125355 screenshot 16
1561125378 screenshot 17
1561125400 screenshot 18
योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उस कार्यक्रम में लगभग 30000 लोगों ने हिस्सा लिया था। वहीं पिछले साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में हुआ था और उसमें लगभग 50000 लोगों ने हिस्सा लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।