21 जून को भारत के साथ दुनिया भर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस केंद्र सरकार के साथ तमाम राज्य सरकारों ने भी योग के कार्यक्रम करके मनाया। भारतीय सेना की डॉग यूनिट ने भी योग दिवस वाले दिन योग करके लोगों को प्रभावित किया है। कुत्तों को योग करते हम सब ने कम नहीं देखा है।
योग किया घोड़ों और कुत्तों के साथ
अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की ओटीएस लोहितपुर टुकड़ी ने भी अपने कुत्तों और घोड़ाां के साथ योग किया।
योग किया जब आर्मी डॉग यूनिट ने
डिफेन्स स्पोकसपर्सन ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें पोस्ट की और उन तस्वीरों में आर्मी डॉग यूनिट योग कर रहे थे। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था, योगा डे 2019 के लिए योग का अभ्यास करती आर्मी डॉग यूनिट।
सिर्फ इंसान नहीं करते हैं योग
योग दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उस कार्यक्रम में लगभग 30000 लोगों ने हिस्सा लिया था। वहीं पिछले साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में हुआ था और उसमें लगभग 50000 लोगों ने हिस्सा लिया था।