साल के पहले दिन यानि 2023 में,पर्स में रखना शुरू कर दें ये चीजें,नहीं होने देंगी पैसों की कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल के पहले दिन यानि 2023 में,पर्स में रखना शुरू कर दें ये चीजें,नहीं होने देंगी पैसों की कमी

नये साल पर अपने पर्स में रखे ये चमत्कारी चीज,साल भर बरसेगा धन

साल के पहले दिन यानि 2023 में,पर्स में रखना शुरू कर दें ये चीजें,नहीं होने देंगी पैसों की कमी 
नया साल का सब लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर कोई चाहता है आने वाला साल पहले साल से बेहतर हो। हर कोई चाहता है कि उसके पास धन की कमी ना हो,अगर आप भी ऐसा चाहते हैं कि आप के पास धन की कमी ना हो तो आप भी साल के पहले दिन अपने पर्स में ये समान रखें।
1671429727 hjhhjh
कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की खराब दशा कुछ लोगों को आर्थिक रूप से प्रबल नहीं होने देती ।पैसा आकर भी हाथ में नहीं टिकता। इंसान पाई-पाई के लिए मोहताज रहने लगता है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए शास्त्रों में कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं।
 
1671429745 ggg
लाल रंग का कागज- यह एक अचूक टोटका है। इसके लिए एक लाल कागज चाहिए। कागज में अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध लें और पर्स में रख लें। ऐसा करने से जरूर आपकी इच्छा पूरी होगी।
1671429760 peee
पीपल का पत्ता- नये साल में एक पीपल का पत्ता अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में पर्स में नोटों के साथ रख लेना चाहिए।इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।वहीं, नये साल में अपनी एक इच्छा लाल कागज में लिखकर रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रख लें।ऐसा करने से वह इच्छा साल भर में पूरी हो जाएगी।
1671429777 cha
चावल-साल के पहले दिन मां लक्ष्मी की चरणों में कुछ चावल के दानें अर्पित करें, फिर इन चावलों को अपने पर्स में रख लें। इससे आपका पर्स साल भर पैसों से भरा रहेगा। बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी।हालांकि, जो चावल मां लक्ष्मी को चढ़ाएं, वह खंडित यानी कि टूटे हुए नहीं होने चाहिए।
इसके साथ नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023, रविवार को स्नान के बाद उगते सूरज को जल दें। सूर्य देव को जल देने के बाद धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।