प्राण प्रतिष्ठा के दिन लैपटॉप की स्क्रीन पर मां ने छूए रामलला के चरण, वायरल तस्वीर ने जीता सबका दिल : Women Touched Feet Of Ram Lalla Through Laptop
Girl in a jacket

प्राण प्रतिष्ठा के दिन लैपटॉप की स्क्रीन पर मां ने छूए रामलला के चरण, वायरल तस्वीर ने जीता सबका दिल

Women touched feet of Ram Lalla through Laptop

Women touched feet of Ram Lalla through Laptop : 22 जनवरी 2024 भारत के साथ ही दुनियाभर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। उस दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सफलपूर्वक और विधिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस पल की साक्षी बनी। कुछ लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे तो करोड़ों लोगों की नजरें टीवी, फोन और लैपटॉप पर ही टिकी हुई थीं।

Ram Mandir Pran Pratishta
Ram Mandir Pran Pratishta

लोग अयोध्या नहीं जा सकें तो अपने घरों से ही इन माध्यमों के जरिए रामलला के दर्शन कर रहे थे। काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ राम मंदिर और रामलला की ही तस्वीरें, पोस्ट और वीडियो (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) नज़र आ रही थीं। इसी दौरान माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक यूजर ने ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर लोग भावुक हो गए। ये तस्वीर लोगों के दिल को छू रही हैं।

यहां देखिए वायरल पोस्ट

Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @Wellutwt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

दरअसल, एक्स पर @Wellu नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) की गई। यूज़र ने इस तस्वीर में अपने मां की एक फोटो शेयर की है जिसमें यूज़र की माँ लैपटॉप की स्क्रीन पर प्रभु राम के चरणस्पर्श करते हुए नजर आ रही हैं।

Untitled Project 2024 01 27T182949.559

Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @BaeNgun_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मम्मी लैपटॉप (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) पर रामजी के पैर छू रही हैं। यह काफी प्यारा और इमोशनल है। पोस्ट के शेयर होने के बाद से अब तक इस तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। बहुत से लोग लोग इस तस्वीर पर कमेंट कर अपने रिएक्शन (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो टीवी स्क्रीन पर रामलला के दर्शन करते हुए अपनी मां की भी तस्वीरें भी इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में शेयर कर दी हैं। बहुत से यूजर्स ने बताया कि उनके घर में भी बिल्कुल ऐसा ही माहौल रहा।

Women touched feet of Ram Lalla through Laptop
Women touched feet of Ram Lalla through Laptop

एक यूजर ने बताया कि जब मेरी मां टीवी पर रामलला के दर्शन कर रही थी तो उनके आंखों में आंसू (Women touched feet of Ram Lalla through Laptop) आ गए थे। दूसरे ने लिखा कि आज पूरे देश के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।