एक तरफ ऑपरेशन थिएटर में महिला की होने वाली थी डिलीवरी....के वही दूसरी तरफ डॉक्टर कि हो गयी मौत! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक तरफ ऑपरेशन थिएटर में महिला की होने वाली थी डिलीवरी….के वही दूसरी तरफ डॉक्टर कि हो गयी मौत!

छत्तीसगढ़ में एक अस्पताल में हाल ही में एक घटना घटी जिसे सब चकित रह गए लेबर रूम

हाल ही में एक बेहद ही चौका देने वाला किस्सा सामने आया हैं जिसे सुनकर और वहा मौजूदा लोग देखकर हैरान ही रह गए कि ये हुआ तो हुआ कैसे? ये किस्सा हैं जिला अस्पताल जांजगीर मे शुक्रवार की रात ऑपरेशन थिएटर में एक डॉक्टर की मौत हो गई. यह सूचना मिलने पर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर शोभाराम बंजारे को 68 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आया था. वह एनेस्थीसिया के स्पेशलिस्ट थे. सिविल सर्जन ने घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी.
1689489805 labour room
जिले के बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जिला अस्पताल में शुक्रवार की रात अलग-अलग तरह के मरीजों के ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी. वहीं, ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों की टीम तैनात थी. डिलीवरी के लिए एक महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन डॉ. शोभाराम बंजारे (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट) द्वारा लगाया जा रहा था. इसी समय रात 9 बजे करीब डॉ. बंजारे अचानक जमीन पर गिर गए.
1689489907 52781564
यह देखते ही वहां मौजूद स्टाफ ने उनको उठाने का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. तत्काल सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत मौके पर पहुंचे. ऑपरेशन थिएटर मे बेहोश हुए डॉ. बंजारे को आपातकालीन चिकित्सा मुहैया कराई गई, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. पता चला की डॉ. शोभाराम बंजारे की हार्टअटैक से जान गई है.
2019 से अस्पताल में थे तैनात
1689489931 pregnant woman
सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया की जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए डीएमएफ फंड से कई डॉक्टर्स की नियुक्ति की गई है, जिसमें निश्चेतना के डॉक्टर शोभाराम बंजारे को भी डीएमएफ फंड पर 2019 को नियुक्त किया गया था. डॉ. बंजारे ने नियुक्ति के बाद जिला अस्पताल में कई बड़े- बड़े ऑपरेशन में सहयोग किया है. शुक्रवार रात डॉ. बंजारे की प्रसूता महिला के ऑपरेशन की ड्यूटी थी. डॉ. जब मरीज को इंजेक्शन लगा रहे थे, उसी दौरान बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. डॉ. बंजारे की परिजन दुर्ग के गिढोला गांव के रहने वाले हैं, जिनको सूचना दे दी गई थी.
बिना पोस्टमार्टम कराए मांगा शव
1689489959 depositphotos 316439886 stock photo close dead body feet morgue
डॉ. बंजारे के परिजन आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन से चर्चा करते हुए बताया पहले भी डॉ. बंजारे को हार्ट अटैक आ चुका है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले जाने की इच्छा जताई, जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन ने डॉ. शोभाराम बंजारे के शव को परिजनों को सौंप दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।